उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर को कंटेनर ने मारी ज़ोरदार टक्कर, आठ लोगों की मौत, 43 घायल
Samachar Nama Hindi August 25, 2025 07:42 PM

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है। खबरों के मुताबिक, बुलंदशहर में राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर घटाल गाँव के पास एक कंटेनर ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। ट्रैक्टर पर सवार 8 लोगों की मौत हो गई और 43 लोग घायल हो गए।


बताया जा रहा है कि ये सभी कासगंज से राजस्थान के गोगामेड़ी जा रहे थे। बुलंदशहर के एसएसपी दिनेश कुमार सिंह के मुताबिक, ट्रैक्टर में 50 से 60 श्रद्धालु सवार थे। ये सभी कासगंज के रहने वाले थे और जाहरवीर (गोगाजी) के दर्शन करने राजस्थान के गोगामेड़ी जा रहे थे।


घटना के बारे में एसपी ग्रामीण का कहना है कि श्रद्धालु कासगंज के सोरो इलाके के रफैदपुर गाँव के रहने वाले थे। रविवार शाम करीब 6 बजे करीब 60 श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर राजस्थान के हनुमानगढ़ स्थित गोगामेड़ी मंदिर जाने के लिए निकले, लेकिन बुलंदशहर के अरनिया थाना क्षेत्र में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी, जिसके बाद यह बड़ा हादसा हो गया।


 

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.