कैंसर एक ऐसी गंभीर बीमारी है, जिसके मामले तेजी से दुनियाभर में बढ़ रहे हैं। हालांकि, अगर इसका समय पर पता चल जाए, तो इलाज की मदद से जान बचाना मुमकिन हो सकता है। लेकिन अक्सर कैंसर के शुरुआती लक्षणों को लोग इग्नोर कर देते हैं। ऐसे ही महिलाओं के शरीर में होने वाले कुछ बदलाव भी कैंसर का संकेत हो सकते हैं।
इन बदलावों को मामूली समस्या समझकर अनदेखा करना काफी भारी साबित हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि शरीर में होने वाले इन बदलावों को नजरअंदाज करने के बजाय सतर्कता बरती जाए। आइए जानें शरीर में होने वाले ऐसे 5 बदलाव जो कैंसर का संकेत हो सकते हैं।
ब्रेस्ट में बदलाव
ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में सबसे आम कैंसर में से एक है।अगर ब्रेस्ट में ऐसे बदलाव नजर आएं, तो सतर्क हो जाना चाहिए-
स्किन पर नए मोल या तिल में बदलाव
अगर त्वचा पर नए मोल दिखें या पुराने मोल में बदलाव हों, स्किन कैंसर का खतरा हो सकता है। इसलिए इन बदलावों को अनदेखा न करें-
The post कैंसर का इशारा करते हैं शरीर में होने वाले ये 5 बदलाव appeared first on The Lucknow Tribune.