Ridhima Pandit On Nikki Murder Case: दहेज के लालच में क्रूरता…निक्की भाटी को जिंदा जलाया, भड़कीं टीवी एक्ट्रेस
TV9 Bharatvarsh August 26, 2025 11:42 PM

Ridhima Pandit On Nikki Murder Case: देशभर इस वक्त ग्रेटर नोएडा में हुए निक्की मर्डर केस से सनसनी मची हुई है, इस मामले पर कई सारे बड़े सितारों ने अपनी बात रखी है. अब इस घटना पर एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया कि वो इस केस के बारे में सुनकर काफी शॉक्ड हैं. एक्ट्रेस ने अपनो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इस घटना को लेकर अपनी निराशा व्यक्त की है, साथ ही उन्होंने इस भयानक घटना के आरोपियों के लिए भी कड़ी सजा की मांग की है.

28 साल की निक्की मर्डर केस की बात करें, तो दहेज के मामले में उसके पति और ससुराल वालों ने आग लगा कर उसकी हत्या कर दी, जिसका वीडियो सामने आया है. इस मामले पर एक्ट्रेस रिद्धिमा ने सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी है. रिद्धिमा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने देशभर में महिलाओं पर होने वाली तीन स्टोरी शेयर की है. घटनाओं के साथ उन्होंने लिखा तीन अलग-अलग मामले, मर्दों के भेष में तीन कायर.

क्रूरता का कोई अंत नहीं

इस स्टोरी के साथ एक्ट्रेस ने लिखा कि खूनी अपराधी, महिलाओं के खिलाफ दहेज से जुड़े क्राइम लालच से प्रेरित होते हैं जिसकी कोई सीमा नहीं होती और क्रूरता का कोई अंत नहीं होता. उन्होंने आगे कहा, “इन चेहरों को देखिए, ये अमानवीयता के प्रतीक है. हमारी न्याय व्यवस्था को कड़ी सजा देना चाहिए, तभी हम इस क्रूरता को खत्म कर सकते हैं. इस घटना पर दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी ने भी गुस्सा जाहिर किया था.

क्या है निक्की मर्डर केस?

निक्की मर्डर केस की बात करें, तो उत्तर प्रदेश के नोएडा में 28 साल की निक्की नाम की महिला को उसके पति और ससुराल वालों ने कथित तौर पर आग लगा दी. वजह के बारे में बताया जा रहा है कि उन्होंने उसके परिवार से 35 लाख रुपये की मांग की थी. इस दर्दनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें निक्की के साथ मारपीट होते दिख रहा है. वहीं दूसरे वीडियो में आग लगने के बाद निक्की सीढ़ियों से नीचे आते नजर आ रही है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.