Vivo T4 Pro: लॉन्च हुआ 6500mAh बैटरी वाला ये फोन, Sony सेंसर से खींचेगी धांसू तस्वीरें
TV9 Bharatvarsh August 27, 2025 01:42 AM

Vivo ने मिड रेंज सेगमेंट में ग्राहकों के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वाले नए स्मार्टफोन Vivo T4 Pro को लॉन्च कर दिया है. इस फोन में 50 मेगापिक्सल सोनी कैमरा सेंसर, 6500 एमएएच की दमदार बैटरी, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, 12 जीबी तक रैम और एआई फीचर्स का सपोर्ट मिलता है. हैंडसेट को चार साल तक प्रमुख OS अपग्रेड और छह साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे.

इस लेटेस्ट वीवो स्मार्टफोन में गूगल जेमिनी ऐप पहले से इंस्टॉल है और यह जेमिनी लाइव और अन्य AI फीचर्स को सपोर्ट करता है. ये फोन एआई कैप्शन, AI स्मार्ट कॉल असिस्टेंट और AI स्पैम कॉल प्रोटेक्शन जैसे कमाल के फीचर्स के साथ आता है.

Vivo T4 Pro Price in India

भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन के 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपए, 8GB/256GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपए और 12GB/256GB वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 31999 रुपए है. इस फोन को ब्लेज़ गोल्ड और नाइट्रो ब्लू रंग में खरीद पाएंगे.

उपलब्धता की बात करें तो इस फोन की सेल 29 अगस्त से वीवो ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा. मुकाबले की बात करें तो इस फोन की टक्कर नथिंग फोन 3, हॉनर 200, रियलमी पी3 अल्ट्रा 5जी, ओप्पो एफ29 प्रो 5जी, आईकू जेड10 5जी और इनफिनिक्स जीटी30 प्रो 5जी प्लस जैसे फोन को कांटे की टक्कर देगा.

इस फोन के साथ एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और एसबीआई सहित चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ 3 हजार रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा पुराना एक्सचेंज करने पर 3 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और छह महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई की सुविधा मिलेगी. 1199 रुपए वाले प्लान को इस्तेमाल करने वाले जियो यूजर्स को इस फोन के साथ दो महीने के लिए 10 ओटीटी ऐप्स का मुफ्त प्रीमियम एक्सेस दिया जाएगा.

Vivo T4 Pro Specifications
  • स्क्रीन: फोन में 6.77 इंच फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाली क्वाड कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 5000 निट्स लोकल पीक ब्राइटनेस और 1500 निट्स ग्लोबल पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आती है.
  • चिपसेट: इस फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है.
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: ये फोन एंड्रॉयड 15 पर आधारित फनटच OS 15 पर काम करता है.
  • कैमरा: ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के साथ इस फोन में 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर, 3x ज़ूम सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 2 मेगापिक्सल बोकेह कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा.
  • बैटरी: 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6500mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है.
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.