करोड़ों रूपये की ब्राउन शुगर के साथ आरोपित गिरफ्तार
Udaipur Kiran Hindi August 27, 2025 03:42 AM

सिलीगुड़ी, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और भक्ति नगर थाने की पुलिस ने करोड़ों रूपये की ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम रफीकुल शेख है। वह मालदा का निवासी है। आरोपित के पास से पुलिस ने करीब दो किलोब्राउन शुगर जब्त किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार दोपहर सिलीगुड़ी ईस्टर्न बाईपास के पास एसओजी और भक्तिनगर पुलिस ने नाका चेकिंग के दौरान एक चारपहिया वाहन को रोका। जब उक्त वाहन की तलाशी ली तो एक बैग से दो किलो ब्राउन शुगर बरामद हुआ। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित बाजार मूल्य करोड़ों रुपये आंकी गई है। इसके बाद आरोपित को भक्तिनगर थाना की पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपित को बुधवार को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश करेंगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.