(अपडेट) उज्जैन: बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे योग गुरु रामदेव, नंदी हॉल में बैठकर की शिव अराधना
Udaipur Kiran Hindi August 27, 2025 01:42 PM

उज्जैन, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में मंगलवार काे योग गुरु बाबा रामदेव दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने गर्भगृह में पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन अर्चन किया। यहां पुजारी यश गुरु ने बाबा रामदेव का पूजन अर्चन करवाया। गर्भगृह में शिवलिंग पर मंत्र उच्चारण के साथ जल चढ़ाया। इसके बाद वे नन्दी हाल बैठकर शिव आराधना में लीन नजर आए। इस दौरान पुजारियों ने मंत्र उच्चारण किया।

महाकालेश्वर मंदिर में योग गुरु का भव्य स्वागत हुआ। मंदिर प्रबंधन समिति के उपप्रशासक एस.एन. सोनी ने उन्हें सम्मानित किया। योग गुरु बाबा रामदेव को दुपट्टा उड़ाया गया और प्रसाद के साथ बाबा महाकाल की तस्वीर भेंट की गई। इस दौरान बाबा रामदेव ने मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने महाकाल की अच्छी दर्शन व्यवस्था की है। सनातन धर्म की प्रतिष्ठा और विकास के लिए सराहनीय कार्य किए हैं। बाबा रामदेव ने भगवान महाकाल से प्रार्थना की कि उनकी कृपा से सभी का जीवन सुखी रहे, किसी की अकाल मृत्यु न हो, रोग ना हो, दुख दरिद्रता ना आए और भारत स्वस्थ, समृद्ध व विकसित बने। बता दें कि बाबा रामदेव की महाकाल में गहरी आस्था है। यही कारण है कि बीते 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवसर पर भी बाबा रामदेव महाकाल मंदिर पहुंचे थे। इस दौरान वे सुबह 3:00 बजे होने वाली भस्म आरती में शामिल हुए थे।

गाैरतलब है कि मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल के दर्शन के लिए रोजाना भक्तों का मेला लगा रहता है। आम लोगों से लेकर वीआईपी श्रद्धालुओं का मंदिर में आना लगातार जारी है। चाहे बॉलीवुड के कलाकार हाे, खेल जगत के सितारे और बड़े-बड़े राजनेता अक्सर बाबा महाकाल के दर्शन करने श्रीमहाकालेश्वर मंदिर पहुंचते रहते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.