देश में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बढ़ती डिमांग के बीच पेट्रोल स्कूटरों को जलवा अब भी कायम है. जुलाई 2025 में स्कूटरों की बिक्री में सालाना आधार पर 15.95% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जुलाई 2024 में जहां 5,04,886 यूनिट्स बिकी थीं, वहीं जुलाई 2025 में यह संख्या बढ़कर 5,85,418 यूनिट्स हो गई. यानी 80,532 यूनिट्स की बढ़ोतरी हुई. महीने-दर-महीने (MoM) आधार पर भी बिक्री में बड़ी ग्रोथ हुई और जून 2025 के 4,72,205 यूनिट्स की तुलना में यह संख्या काफी ज्यादा रही.
होंडा एक्टिवा, टीवीएस जुपिटर और सुजुकी एक्सेस लगातार टॉप-3 में बने हुए हैं, जिससे यह साबित होता है कि भारतीय ग्राहकों में इनकी लोकप्रियता बनी हुई है. भरोसेमंद, फ्यूल-इफिशिएंट और फीचर्स से भरपूर होने के कारण ये मॉडल स्कूटर सेगमेंट में ग्राहकों की पहली पसंद बने हुए हैं.
एक्टिवा की बिक्री में इजाफाहोंडा एक्टिवा एक बार फिर पहले स्थान पर रही और जुलाई 2025 में 2,37,413 यूनिट्स बिकीं. यह जुलाई 2024 की 1,95,604 यूनिट्स की तुलना में 21.37% की वृद्धि है. यानी 41,809 यूनिट्स की बढ़त. इससे एक्टिवा को स्कूटर सेगमेंट में 40.55% का मजबूत हिस्सा मिला. टीवीएस जुपिटर दूसरे स्थान पर रहा और इसने 67.25% की शानदार सालाना ग्रोथ दर्ज की. जुलाई 2024 में 74,663 यूनिट्स बिके थे, जो जुलाई 2025 में बढ़कर 1,24,876 यूनिट्स हो गए, यानी 50,213 यूनिट्स की बढ़त.
घट गई इन स्कूटरों की बिक्रीदूसरी ओर सुजुकी एक्सेस की बिक्री 4.32% घटकर 68,172 यूनिट्स रह गई, जो पिछले साल 71,247 यूनिट्स थी. होंडा डियो की मांग भी कमजोर रही और बिक्री 16.49% घटकर 27,951 यूनिट्स पर आ गई. TVS एनटॉर्क की बिक्री में मामूली 2.13% की गिरावट आई और जुलाई 2024 की 26,829 यूनिट्स के मुकाबले इस बार 26,258 यूनिट्स बिकीं. टीवीएस जल्द ही नया एनटॉर्क 150 लॉन्च करने जा रही है. छठे स्थान पर सुजुकी बर्गमैन ने बेहतर प्रदर्शन किया और इसकी बिक्री 19.76% बढ़कर 23,720 यूनिट्स रही, जबकि पिछले साल यह 19,806 यूनिट्स थी.