मानिकपुर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग में पकड़े गए छह अनाधिकृत वेंडर
Udaipur Kiran Hindi August 28, 2025 01:42 AM

प्रयागराज, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रयागराज मण्डल के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक ओम प्रकाश के नेतृत्व में मंगलवार को मानिकपुर रेलवे स्टेशन पर औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें छह अवैध वेंडरों को पकड़ कर अग्रिम कार्रवाई के लिए मानिकपुर को सौंप दिया गया।

यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि आज मुख्य वाणिज्य निरीक्षक ओम प्रकाश के सुपरविजन में रवि सागर सिंह एस.आई आर.पी.एफ मानिकपुर के साथ मिलकर मानिकपुर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी 22912 शिप्रा एक्सप्रेस (हावड़ा-इंदौर) में औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान अनधिकृत रूप से खाद्य वस्तुओं को बेचते हुए 06 वेंडरों को पकड़ा गया। जिन्हें अग्रिम कार्रवाई हेतु आर.पी.एफ. मानिकपुर को सुपुर्द कर दिया गया।

पीआरओ ने कहा कि प्रयागराज मंडल अपने यात्रियों को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में मंडल द्वारा विभिन्न अभियान चलाए जाते हैं, ताकि यात्रियों को उत्तम सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। इसके साथ ही टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालों पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों एवं गाड़ियों में टिकट चेकिंग अभियान भी चलाया जाता है।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.