प्रयागराज छिवकी स्टेशन से अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार
Udaipur Kiran Hindi August 28, 2025 04:42 AM

प्रयागराज, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेलवे पुलिस की ओर से ऑपरेशन सतर्क के तहत चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर प्लेटफार्म तीन पर लिफ्ट के पास सुबह 10ः32 बजे दो व्यक्तियाें काे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बुधवार को दी। उन्हाेंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम आकाश कुमार निवासी नालंदा एवं राजा कुमार निवासी पटना, बिहार हैं। इनके पास से 28 नग ब्लेंडर प्राइड (750 एमएल), 12 नग रॉयल स्टेज (750 एमएल), 9 नग मैजिक मोमेंट तथा 144 नग आफ्टर डार्क ब्लू कुल तीन पिट्ठू बैग में बरामद किए गए। जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 61,200 रूपये है।

पीआरओ ने बताया कि गिरफ्तार आराेपिताें को आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए आबकारी विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है। रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेलवे पुलिस संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार सघन निगरानी रखी जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.