नरसिंहपुर: नदी पार करने के दौरान तेज बहाव में बहा व्यक्ति, लोगों ने रोका फिर भी नहीं माना
Udaipur Kiran Hindi August 28, 2025 09:42 AM

नरसिंहपुर, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में बुधवार सुबह सींगरी नदी पार करने के दौरान एक व्यक्ति तेज बहाव में बह गया। वह लोगों के रोकने के बावजूद पुलिया पार करने की कोशिश कर रहा था, तभी हादसा हाे गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, होमगार्ड और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। व्यक्ति की तलाश जारी है।

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह किसानी वार्ड निवासी 45 वर्षीय गुड्डू जाट उर्फ अंबानी, सिंगरी नदी के तेज बहाव में बह गया। अंबानी गणेश मंदिर रोड स्थित छोटे पुल को पार कर रहे थे। इस दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वह तेज धार में बह गए। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें पुल पार न करने की चेतावनी दी थी। लेकिन उन्होंने चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है। इसमें लोग अंबानी को रोकते दिख रहे हैं। बताया गया है कि तेज बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ गया था। घटना की सूचना मिलने के बाद, पुलिस, होमगार्ड और एसडीआरएफ की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और गुड्डू जाट की तलाश में जुटी हुई है।

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.