इंदौरः आबकारी अमले की कार्रवाई में बड़ी मात्रा में अवैध मदिरा जप्त
Udaipur Kiran Hindi August 30, 2025 07:42 AM

इंदौर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर में शराब का अवैध रूप से क्रय-विक्रय, परिवहन तथा भंडारण करने वालों के विरूद्ध कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को कई गई कार्रवाई में बड़ी मात्रा में अवैध मदिरा जप्त की गई। एक दो पहिया वाहन भी जप्त किया गया।

सहायक आयुक्त आबकारी अभिषेक तिवारी ने बताया कि शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की गई। आज की कार्यवाही में एक दो पहिया वाहन क्रमांक MP09-AJ-8865 पर परिवहन कर ले जा रही 9 बल्क लीटर विदेशी मदिरा बरामद की गई। बरामद की गई मदिरा वाहन सहित जप्त की गई। आरोपित जितेंद्र के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। मदिरा व वाहन का कुल बाज़ार मूल्य लगभग 68 हजार रुपये है।

(Udaipur Kiran) तोमर

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.