आम आदमी ही नहीं बल्कि बड़ी-बड़ी कंपनियां भी साइबर अटैक का शिकार हो रही हैं. अब हाल ही में Tata Motors के स्वामित्व वाली कंपनी Jaguar Land Rover (जेएलआर) ने भी इस बात की जानकारी दी है कि साइबर हमले ने वाहनों के उत्पादन (प्रोडक्शन) को गंभीर रूप से बाधित कर दिया है.
जैसे ही साइबर अटैक की जानकारी मिली, कंपनी ने बिना देर किए हैक के प्रभाव को कम करने के लिए तत्काल कार्रवाई की और नुकसान को कम करने का प्रयास करते हुए आईटी सिस्टम को भी बंद करने का फैसला लिया. अब कंपनी काम को फिर से शुरू करने के लिए तेजी से काम कर रही है.
नहीं हो पाया नई गाड़ियों का रजिस्ट्रेशनसाइबर अटैक की वजह से Jaguar Land Rover का रिटेल बिजनेस भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है. कंपनी ने बताया कि फिलहाल किसी भी ग्राहक के डेटा चोरी होने का कोई भी सबूत नहीं मिला है लेकिन इस साइबर अटैक से हमारे खुदरा और उत्पादन गतिविधियां गंभीर रूप से बाधित हुई हैं.
साइबर अटैक उस वक्त हुआ जब 1 सितंबर को 75 नई रजिस्ट्रेशन प्लेट का लेटेस्ट बैच उपलब्ध होना था. सीएनबीसीटीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार, साइबर हमले के कारण डीलर कोई भी नई कार का रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए, जिससे उनके लोगों को गाड़ी देने और कंपनी के रिटेल नेटवर्क में देरी हुई. नेशनल क्राइम एजेंसी ने कहा कि हम जगुआर लैंड रोवर को प्रभावित करने वाली घटना से अवगत हैं और इसके प्रभाव को बेहतर ढंग से समझने के लिए काम कर रहे हैं.
JLR से पहले इन कंपनियों पर हुआ साइबर अटैकबीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि साइबर अटैक के लिए कौन जिम्मेदार है, लेकिन Jaguar Land Rover से पहले मार्क्स एंड स्पेंसर (Marks & Spencer) और को-ऑप सहित अमेरिका के प्रमुख रिटेल बिजनेस पर भी हमला हुआ था. दोनों ही मामलों में हैकर्स ने पैसे ऐंठने की कोशिश की थी.