गुरुग्राम: स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के निर्माण में गुणवत्ता में न हो कोई समझौता: प्रदीप कुमार
Udaipur Kiran Hindi September 04, 2025 09:42 AM

-गांव वजीराबाद में 88 करोड़ की लागत से बन रहा अत्याधुनिक राव बिरेन्द्र सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

गुरुग्राम, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम गुरुग्राम द्वारा गांव वजीराबाद में आधुनिक खेल सुविधाओं से युक्त राव बिरेन्द्र सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण प्रगति पर है। बुधवार को निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने निर्माणाधीन साइट का दौरा किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों से कार्य की प्रगति की स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त निगमायुक्त रविन्द्र यादव और स्थानीय वार्ड पार्षद सोनिया यादव भी उपस्थित रहीं।

नगर निगम के चीफ इंजीनियर विजय ढाका ने बताया कि लगभग 11.07 एकड़ भूमि पर इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है, जिस पर लगभग 88 करोड़ रुपए की लागत आएगी। कॉम्प्लेक्स में खिलाडिय़ों और खेल प्रेमियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने बताया कि इसमें तीन मल्टीपर्पज हॉल तथा केंटीन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स में कबड्डी, शूटिंग रेंज, जूडो, बॉक्सिंग, जिम्नास्टिक, वेट लिफ्टिंग, टेबल टेनिस, ट्रेनिंग एंड प्रिपे्रशन रूम, बॉस्केट बॉल, बैडमिंटन कोर्ट, लॉन टेनिस, क्रिकेट, वॉलीवॉल, वॉकिंग ट्रैक, साइकिल ट्रैक, स्केटिंग रिंग, योगा कोर्ट, किड्स प्ले एरिया, गजीबो, ओपन एयर थिएटर, स्टाफ क्र्वाटर आदि की सुविधाएं रहेंगी। इसके अलावा, 100 गाडिय़ों तथा 75 दुपहिया वाहनों की पार्किंग भी रहेगी। स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 14 ईवी चार्जिंग स्टेशन भी होंगे। इसका निर्माण कार्य जुलाई 2026 में पूरा करने की समय सीमा निर्धारित की गई है। निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य निर्धारित समयसीमा में ही पूरा होना चाहिए। इसमें गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाए। इस मौके पर निगमायुक्त के साथ अतिरिक्त निगमायुक्त रविन्द्र यादव, संयुक्त आयुक्त रविन्द्र मलिक, चीफ इंजीनियर विजय ढाका, कार्यकारी अभियंता संदीप सिहाग, सहायक अभियंता सुमित कुमार व कुलदीप यादव तथा वरिष्ठ सफाई निरीक्षक देवेंद्र बिश्नोई मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran)

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.