2 दिन में 12% गिर चुके Ola Electric Share पर ब्रोकरेज Goldman Sachs को फुल कॉन्फिडेंस! बढ़ाया टारगेट प्राइस
et September 05, 2025 08:42 PM
नई दिल्ली: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी शेयर पिछले दो दिनों में 12% से अधिक गिर चुके है। शुक्रवार की दोपहर को 2:30 बजे ओला इलेक्ट्रिक शेयर 6% लुढ़क करके 60 रुपए के लेवल पर आ गया है। गुरुवार को यह शेयर 64 रुपए के भाव पर बंद हुआ था। बीते 22 अगस्त से 3 सितंबर के बीच ओला इलेक्ट्रिक का शेयर निवेशकों को 46 फ़ीसदी का रिटर्न दिया था। इस दौरान शेयर में मजबूत वॉल्यूम भी देखी गई थी।



आज 5 सितंबर की गिरावट की मुख्य वजह उस खबर को माना जा रहा है। जिसमें कहा जा रहा है कि ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी में हिस्सेदारी रखने वाली एसवीएफ II ओस्ट्रिच डीई एलएलसी कंपनी ने 2.15% हिस्सेदारी को सेल कर दिया है। ध्यान रहे सेलर्स करने सॉफ्ट बैंक की ही एक संस्था है। सॉफ्ट बैंक ओला इलेक्ट्रिक कंपनी में अभी 15.68% की हिस्सेदारी रखती है।



कल भी लगा था झटकावहीं 4 सितंबर को हुई गिरावट के पीछे का मुख्य कारण भारत सरकार के जीएसटी के उस फैसले को माना जा रहा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि 350 सीसी तक के पेट्रोल इंजन वाले दो पहिया वाहनों पर अब से 28% के बजाय 18% का नया जीएसटी लगेगा।



सरकार का यह ऐलान लोगों को पेट्रोल दो पहिया वाहन खरीदने के लिए उत्साहित कर सकता है। जिस वजह से इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बाजार पर इसका नेगेटिव असर देखने को मिल सकता है।



गोल्डमैन सैक्स ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेटबाजार के इन खबरों के बीच में दुनिया की जानी-मानी ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स का भी नजरिया आया है जिसने ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर पर खरीदारी की रेटिंग को जारी रखने का फैसला लिया है। खास बात गोल्डमैन सैक्स ने अपने टारगेट प्राइस को बढ़ाकर के 72 रुपए कर दिया है।



बीते दिनों भारत सरकार के प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम के तहत ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी के जेनरेशन 3 के व्हीकल मॉडल को सर्टिफिकेट मिला था। इस खबर के बाद से ही लगातार कंपनी के शेयरों में तेजी देखी जा रही थी। ओला इलेक्ट्रिक कंपनी अगले साल नई रेंज में कई स्कूटर मॉडल लॉन्च करने की भी घोषणा की है जिसने इन्वेस्टर के हौसले को और बढ़ाया है।



एक्सपर्ट ने कहा 100 रुपए तक जाएगा भावअनुज गुप्ता जोकि या वेल्थ ग्लोबल रिसर्च के डायरेक्टर है उनका कहना है कि सरकार की आने वाली नई इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी ओला इलेक्ट्रिक मोबाइल की शेर को 90 रुपए से लेकर के 100 रुपए के टारगेट की ओर जाने में बड़ा सपोर्ट प्रदान कर सकती है।



(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.