श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ क्षेत्र में घग्घर नदी के बांध में कटाव, खेतों में भरा पानी
Tarunmitra September 08, 2025 12:42 AM

श्रीगंगानगर । अनूपगढ़ क्षेत्र के 91 जीबी गांव में शनिवार देर रात घग्घर नदी के बांध में करीब 15 फीट चौड़ा कटाव आ गया। इस कटाव के चलते नदी का पानी आसपास के खेतों में फैलना शुरू हो गया। अचानक हुई इस घटना ने गांव के किसानों और ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी।

ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना प्रशासन और आस-पास के लोगों को दी। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अपने स्तर पर ही बचाव कार्य शुरू कर दिया। ट्रैक्टर और मिट्टी से भरे थैलों की मदद से ग्रामीणों ने बांध में आए कटाव को रोकने का प्रयास किया। भारतीय किसान संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष जसवंत सिंह चंदी ने बताया कि फिलहाल नदी का जलस्तर लगभग चार फीट है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को कटाव की गंभीरता से अवगत कराया गया है और मांग की है कि शीघ्र प्रभावी कदम उठाए जाएं। अन्यथा खेतों में खड़ी फसलें और किसानों की मेहनत पर पानी फिर सकता है।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.