सोनीपत: बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता: निखिल मदान
Udaipur Kiran Hindi September 08, 2025 04:42 AM

सोनीपत, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत

में रविवार को विधायक निखिल मदान ने मेयर राजीव जैन के साथ वार्ड नंबर 4, सेक्टर

12 स्थित कम्युनिटी सेंटर के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ नारियल तोड़कर किया। इस

कार्य पर लगभग 35 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। विधायक

ने बताया कि इस राशि से कम्युनिटी सेंटर का कायाकल्प किया जाएगा। टूटी हुई चारदीवारी

का पुनर्निर्माण, पार्क क्षेत्र की मरम्मत और अन्य आवश्यक सुधार कार्य किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना प्राथमिकता है।

मेयर

ने कहा कि सेंटर के शौचालय, हॉल और दीवारों की मरम्मत होगी। सभी दीवारों पर प्लास्टर

किया जाएगा तथा नया गेट लगाया जाएगा। इसके अलावा परिसर की अन्य सुविधाओं को भी व्यवस्थित

किया जाएगा ताकि लोग सामुदायिक गतिविधियों का लाभ ले सकें। शुभारंभ

अवसर पर निगम पार्षद बबीता कौशिक, त्रिभुवन कौशिक, नितिन जैन, भूपेंद्र गहलावत, पवन

तनेजा, रमेश जैन, पवन जैन, सुरेश जैन, विनोद जैन, श्रीपाल जैन और मीनू अग्रवाल सहित

अनेक नागरिक उपस्थित रहे। यह विकास कार्य पूरा होने के बाद क्षेत्रवासियों को आधुनिक

व सुरक्षित सामुदायिक केंद्र की सुविधा प्राप्त होगी।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.