चमोली के विकास के लिए सबको साथ लेकर करेंगे कार्य : दौलत
Udaipur Kiran Hindi September 05, 2025 08:42 PM

गोपेश्वर, 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट ने शुक्रवार को पद और गोपनीयता की शपथ लेते हुए कहा कि चमोली जिले के गांवों के विकास के लिए सभी को साथ लेकर कार्य किया जाएगा।

आज जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम कें नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद अध्यक्ष ने उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह और सदस्यों ने को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष बिष्ट ने कहा कि जिले के विकास के लिए सभी सदस्यों का सहयोग जरूरी है। सबको साथ लेकर ही जिले की सबसे बड़ी सदन को चलाया जाएगा। क्षेत्र के विकास के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह जनपद हमारा है और हम सबको जिले के हितों की रक्षा करने के लिए मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि जिले के किसी भी क्षेत्र के साथ किसी प्रकार से अनदेखी नहीं होने दी जाएगी। सदस्यों के सहयोग से जिले का समग्र विकास ही उनका पहला उद्देश्य है।

इस मौके पर मुख्य अतिथि बीकेटीसी के उपाध्यक्ष विजय कपरवाण, भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल बर्त्वाल, दायित्वधारी हरक सिंह नेगी, विधायक भूपाल राम टम्टा, सीडीओ अभिषेक त्रिपाटी, एडीएम विवेक प्रकाश, एसडीएम आरके पांडेय आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.