Jio Hotstar Plan: 100 रुपए में 90 दिन तक एन्जॉय करें फेवरेट मूवीज, ये हैं 3 सस्ते प्लान
TV9 Bharatvarsh September 06, 2025 07:42 PM

OTT का जमाना है, लोग घर बैठे Jio Hotstar, Amazon Prime Video और Netflix जैसे प्लेटफॉर्म्स पर मूवीज और ऑरिजनल शोज देखना पसंद करते हैं. लेकिन बहुत से लोगों को प्लान्स की कीमत ज्यादा लगती है जिस वजह से वह सब्सक्रिप्शन खरीदने का आइडिया ही ड्रॉप कर देते हैं. हम आज आप लोगों के लिए मात्र 100 रुपए में एक ऐसा रिचार्ज प्लान ढूंढकर लाए हैं जो आपको जियो हॉटस्टार का बेनिफिट ऑफर करेगा, न केवल ओटीटी बेनिफिट बल्कि आपको 100 रुपए में डेटा भी दिया जाएगा.

Airtel 100 Plan

100 रुपए वाला ये एयरटेल प्रीपेड प्लान आप लोगों को 5 जीबी हाई स्पीड डेटा के साथ Jio Hotstar का भी बेनिफिट ऑफर करेगा. 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान के साथ कॉलिंग या एसएमएस का फायदा नहीं मिलेगा क्योंकि ये Data Plan है.

Jio 100 Plan

Reliance Jio का 100 रुपए वाला ये प्लान भी 5 जीबी डेटा का फायदा देता है, लेकिन इस प्लान की खास बात यह है कि आपको 100 रुपए खर्च करने पर 30 के बजाय 90 दिनों के लिए जियो हॉटस्टार क बेनिफिट दिया जाएगा. इसका मतलब ये है कि आप 3 महीने तक 100 रुपए में हॉटस्टार को मोबाइल या फिर टीवी किसी भी डिवाइस के जरिए एक्सेस कर पाएंगे.

Vi 151 Plan

एयरटेल और जियो की तुलना Vodafone Idea का जियो हॉटस्टार वाला प्लान 50 रुपए महंगा है, लेकिन वीआई प्लान के साथ 90 दिनों की वैलिडिटी का फायदा मिलता है. ये प्लान 90 दिन तक प्रीपेड यूजर को जियो हॉटस्टार का बेनिफिट देने के साथ-साथ 4 जीबी डेटा का भी बेनिफिट ऑफर करता है.

ध्यान दें

Jio, Airtel, Vodafone Idea (Vi) के ऊपर बताए गए इन ओटीटी प्लान्स का फायदा आप तभी उठा पाएंगे जब आपके नंबर पर पहले से कोई प्राइमरी प्लान एक्टिव होगा. ऊपर बताए गए किसी भी Data Plan के साथ कॉलिंग और एसएसएम का फायदा नहीं मिलेगा.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.