Video: 500kg का आदमी, प्लेन में चढ़ाने के लिए ही बुलानी पड़ी क्रेन, वीडियो देख ही उड़ जाएंगे होश
Varsha Saini September 08, 2025 03:05 PM

इंटरनेट के ज़माने में कई ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जिन्हे देख हमारे होश उड़ जाते हैं । कई बार हम कहीं सफ़र कर रहे होते हैं तो भी हमें बेहद ही अजीब चीजें  देखने को मिलती है। 

अब इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यूज़र्स हैरान हैं। दरअसल, इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक व्यक्ति को क्रेन के ज़रिए प्लेन से उतारा और चढ़ाया जा रहा है। शख्स इतना ज्यादा  मोटा है कि अपने पैरों पर चल भी नहीं सकता, ऐसे में उसे क्रेन से उठाकर प्लेन तक ले जाया जा रहा है।

View this post on Instagram

A post shared by AI GODFATHER🤴⭐️ (@jesters_ai)

प्लैन पर बिठाने के लिए लानी पड़ी क्रेन

वायरल वीडियो एक एयरपोर्ट का है,  जहाँ विमान के पास लोगों की भारी भीड़ है। पास में ही एक क्रेन भी खड़ी है, जो एक मोटे आदमी को उठा रही है। वीडियो को देखने पर लगता है कि वह आदमी खुद प्लेन में नहीं चढ़ सकता। लोग इसका वीडियो भी बना रहे हैं।  उस शख्स को विमान में चढ़ाने में मदद के लिए कई निगरानी कर्मचारी भी वहां मौजूद हैं।

वीडियो पर उठ रहे सवाल

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर jesters_ai नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। तीन दिन के अंदर ही इस वीडियो को 50 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। हालाकिं ये वीडियो असली नहीं है इसे AI के माध्यम से बनाया गया है। वीडियो के कैप्शन में भी साफ़ तौर पर बताया गया है कि इसे सिर्फ़ रचनात्मक उद्देश्यों के लिए बनाया गया है। 

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.