डूंगरपुर, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के एक गांव में नाबालिग लडकी को भगाकर ले जाने पर लड़की के परिजनों ने प्रेमी के घर पर हमला कर दिया। 50 से अधिक आक्रोशित लोगों ने 4 घरों में पथराव किया और घर में घुसकर तोड़फोड़ कर आग लगा दी। प्रेमी के घर वालों ने भागकर अपनी जान बचाई। पीछे से प्रेमिका के घरवालों ने पथराव के बाद घरों में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। वहीं, एक घर में रखी घास को भी आग लगा दी।
धम्बोला थानाधिकारी ने बताया कि एक युवक उसके ही गांव की एक नाबालिग लडकी को 15 दिन पहले भगा ले गया था जिस पर लड़की के परिजनों ने प्रेमी के घर वालों को लड़की को वापस लाकर सौंपने की बात कही थी। वहीं, नहीं लाने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी। इधर, नाबालिग के नहीं आने पर उसके परिवार के 50 से अधिक पुरुष व महिलाओं ने सोमवार को युवक के घर व उसके परिवार के घरों पर हमला बोल दिया। प्रेमिका के घर वालों ने पहले युवक के घर पर पथराव किया। पथराव होने पर प्रेमी के घर वाले अपनी जान बचाकर घर छोड़कर भाग गए। पीछे से हमलावरों ने घरों में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। वहीं, एक घर में रखी घास को आग के हवाले कर दिया। इधर, सूचना पर धम्बोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आग को बुझाया। पुलिस जान बचाकर भागे पीड़ित परिवारों से सम्पर्क करने के साथ हमलावरों की तलाश में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष