Joke 1:
लड़की अपने बॉयफ्रेंड के साथ नदी के किनारे बैठी थी.
लड़की- बाबू! आप मेरा साथ कब तक दोगे?
बॉयफ्रेंड- (इमोशनल होते हुए) मैं नदी को साक्षी मानकर अपना आंसू नदी में बहाकर ये वादा करता हूं, जब तक मेरी बाबू मेरा आंसू नदी के पानी से अलग करके नहीं ले आएगी मैं साथ नहीं छोड़ूंगा.
(यह सुनकर नदी तक घबराकर बोल उठी)
नदी- तुम लोगों को ये सब बातें सिखा कौन रहा है.
Joke 2:
लड़के ने एक लड़की को अपने 5 स्टार होटल में बुलाकर प्रपोज किया
और लड़की ने भी तुरंत हां कर दी. कुछ समय बाद लड़का लड़की से कहता है.
लड़का- मैंने तुमसे एक सच छुपाया है.
लड़की- क्या?
लड़का- मेरी शादी हो चुकी है.
लड़की- मैं तो डर ही गई थी मुझे लगा तुम ये ना कह दो कि 5 स्टार होटल तुम्हारा नहीं है.
Joke 3:
प्रेमी- कल मिलने क्यों नहीं आई?
प्रेमिका- क्योंकि कल हमारे घर ब्यूटीफुल ट्रैजिडी थी.
प्रेमी- ब्यूटीफुल ट्रैजिडी का मतलब?
प्रेमिका- सुंदरकांड
प्रेमी ने पकड़ लिया सिर!
Joke 4:
पत्नी- बहुत मोटे हो गए हो तुम.
पति- तुम भी तो कितनी मोटी हो गई हो.
पत्नी- पर मैं तो मां बनने वाली हूं .
पति- तो मैं भी तो बाप बनने वाला हूं!
Joke 5:
राहुल एक बार बीमार होने पर अकेले अस्पताल गया...
डाक्टर ने उसे सूई लगाई और कहा-
चिंता मत करो, तुम्हें लेने तुम्हारे घर वाले आते ही होंगे..
राहुल- लेकिन वो तो सालों पहले मर चुके हैं.
डाक्टर- मुझे पता है, तुम बस इंतजार करो.