अक्टूबर माह में आईटीएमएस की निगरानी में चलेगा ट्रैफिक,नगर आयुक्त ने ली बैठक
Udaipur Kiran Hindi September 10, 2025 12:42 PM

गाजियाबाद, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली से सटे गाजियाबाद का ट्रैफिक अक्टूबर माह से आईटीएम एस की निगरानी में चलेगा। यह जानकारी नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने मंगलवार की शाम को दी।

इससे पहले उन्होंने पीडब्ल्यूडी, यातायात पुलिस, वन विभाग की बैठक में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के चल रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी हासिल की। साथ ही उन्होंने टीम को रफ्तार से कार्य करने की निर्देश दिए। उन्होंने अक्टूबर माह में प्रत्येक दशा में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के अंतर्गत मॉनिटरिंग की कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

बैठक में एफकॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से प्रोजेक्ट हेड मोहित तथा प्रोजेक्ट मैनेजर राजीव से गाजियाबाद में इंस्टॉल हो रहे कैमरा के बारे में जानकारी ली गई जिसमें विभागों से समन्वय करते हुए बिंदुवार आ रही समस्याओं का समाधान कराया गया l

नगर आयुक्त ने बताया कि गाजियाबाद नगर निगम द्वारा राज्य स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की परियोजना के कार्यों को रफ्तार दी जा रही है। अक्टूबर माह में ट्रैफिक व्यवस्था आईटीएमएस के अंतर्गत चलेगी। जिसके चल रहे कार्यों को संबंधित विभाग की उपस्थिति में देखा गया किस प्रकार इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से शहर हित में कार्य होगा विस्तार से संपूर्ण जानकारी पुलिस विभाग द्वारा ली गई। नॉन हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग, ओवर स्पीड तथा पार्क्ड व्हीकल में यातायात पुलिस को परियोजना के माध्यम से लाभ प्राप्त होगा। लगभग 850 से अधिक कैमराें के माध्यम से यातायात नियमों को तोड़ने वालों पर पूरी निगरानी रखी जाएगी। जिसकी मॉनिटरिंग के लिए बनाई जा रही बिल्डिंग भी लगभग पूर्ण हो चुकी है । जहां से पुलिस विभाग अधिकारी तथा निगम अधिकारी संयुक्त रूप से मॉनिटरिंग करेंगे, ट्रैफिक को देखते हुए ऑटोमेटिक ट्रैफिक सिग्नल लाइट रेड और ग्रीन हुआ करेगी जिसको आईटीएमएस से जोड़ा गया हुआ है।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.