फतेहपुर, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मंगलवार शाम को थ्री व्हीलर व बस की आमने सामने टक्कर हो गई। जिससे थ्री व्हीलर चालक सहित दो युवकों की मौत हो गई।
जाफरगंज थाना क्षेत्र के मांझेपुर बाजार के निकट ओम प्रकाश आईटीआई कॉलेज के पास थ्री व्हीलर चालक गोरे तिवारी अपने साथी कुलदीप के साथ फतेहपुर से सरसों का भाड़ा लादकर अमौली ला रहे थे। वापस आते समय मांझेपुर के समीप तेज रफ्तार बस मऊदेव की तरफ से मांझेपुर की ओर जा रही थी। स्कूली बस व थ्री व्हीलर लोडर से आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। अजय उर्फ गोरे तिवारी(26)पुत्र आशाराम तिवारी, कुलदीप कुशवाहा(27)पुत्र गणपत निवासी अमौली थाना चांदपुर की मौत हो गई। मृतकों की पहचान कर परिजनों को घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे परिजनों सहित स्वजन हादसे से सहम गए और रोते बिलखते रहे। पुलिस मौके में पहुंचकर दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बस टक्कर मार कर मौके से फरार हो गई। मौके पर मौजूद भीड़ में कुछ विद्यार्थियों के घायल होने की भी चर्चा रही।
थानाध्यक्ष धनंजय सिंह ने बताया कि स्कूली बस व थ्रीव्हीलर की टक्कर में दो युवकों की मौत की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार