कछार (असम), 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । असम मेडिकल रजिस्ट्रेशन परिषद् के एंटी क्वैकरी एंड विजिलेंस अफसर डॉ. अभिजीत नेओग की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कलैन के एक फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सुभीर चौधुरी के रूप में हुई है, जो लंबे समय से बसंती फार्मेसी, कलैन में स्वयं को एमबीबीएस डॉक्टर बताकर मरीजों का इलाज कर रहा था।
पुलिस टीम ने छापेमारी कर उसे एक मरीज का इलाज करते हुए रंगे हाथ पकड़ा। मौके से कई आपत्तिजनक दस्तावेज़ और सामग्री भी बरामद की गई है।
अधिकारियों ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश