मौलाना अब्दुल खालिक बने जमीयत उलेमा के जिलाध्यक्ष, इल्यास प्रधान ने किया सम्मानित
UPUKLive Hindi September 14, 2025 08:42 AM

मुरादाबाद। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के जिला स्तर पर नई कमेटी का गठन हो गया है। मौलाना अब्दुल खालिक को जिला अध्यक्ष का पद सौंपा गया है, जबकि मौलाना नफीस अहमद ठाकुरदारा को उपाध्यक्ष की कमान मिली है।

इस खास मौके पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जहां मौलाना खालिक और मौलाना नफीस अहमद ठाकुरदारा को सम्मानित किया गया। इल्यास प्रधान ने खुद इन दोनों को सम्मानित करते हुए कहा कि ये पद न सिर्फ जिम्मेदारी है, बल्कि समुदाय की उम्मीदों का बोझ भी है। मौलाना खालिक ने धन्यवाद देते हुए कहा कि वो इस पद पर रहकर गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए और मेहनत करेंगे। वहीं, उपाध्यक्ष बने मौलाना नफीस अहमद ने कहा कि ठाकुरदारा जैसे इलाके से आकर ये जिम्मेदारी मिलना गर्व की बात है, और वो युवाओं को सही रास्ता दिखाने का काम तेज करेंगे।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.