T20 Blast Final: समरसेट ने T20 ब्लास्ट का फाइनल जीत लिया है. इस टीम ने फाइनल मुकाबले में हैम्पशर को 6 विकेट से हराया. समरसेट की जीत का हीरो वो खिलाड़ी बना, जिसने महज 21 साल की उम्र में क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. दो साल पहले जिस मकसद के साथ उसने लंबे फॉर्मेट को अलविदा कहा था, उसमें अब उसे कामयाबी मिलती दिखी है. T20 ब्लास्ट के फाइनल में तो वो अपनी टीम की जीत का हीरो बना ही है, उसके अलावा पूरे टूर्नामेंट में भी उसका प्रदर्शन दमदार रहा है. हम बात कर रहे हैं 23 साल के विल स्मीड की, जिन्होंने 19 छक्के ठोकते हुए समरसेट को खिताबी जीत तक पहुंचाया है.
समरसेट की टीम तीसरी बार चैंपियनसमरसेट ने तीसरी बार T20 ब्लास्ट का खिताब जीता है. इसी के साथ वो भी टूर्नामेंट की सबसे सफल टीमों की कतार में आ खड़ी हुई है. समरसेट से पहले हैम्पशर और लिसेस्टरशर ने भी 3 बार T20 ब्लास्ट का खिताब अपने नाम किया है. कमाल की बात ये है कि टूर्नामेंट का तीसरी बार चैंपियन बनने के लिए समरसेट ने हैम्पशर को ही हराया है. इस तरह उसने हैम्पशर के T20 ब्लास्ट की सबसे सफल टीम होने का सपना भी फिलहाल के लिए चूर किया है.
फाइनल में विल स्मीड ने खेली सबसे बड़ी पारीहैम्पशर ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 194 रन बनाए. हैम्पशर की ओर से टोबी एल्बर्ट ने सबसे ज्यादा 85 रन बनाए. वहीं कप्तान जेम्स विंस ने 52 रनों की पारी खेली. अब समरसेट के पास 195 रन का लक्ष्य था, जिसका पीछा करते हुए उसके ओपनर विल स्मीड ने टूर्नामेंट में अपनी सबसे बड़ी पारी खेली. उन्होंने फाइनल में 58 गेंदों में 94 रन ठोकते हुए टीम को खिताब दिलाने में निर्णायक भूमिका अदा की. विल स्मीड के 94 रनों की पारी की बदौलत समरसेट ने T20 ब्लास्ट का फाइनल 6 गेंद पहले ही जीत लिया.
T20 ब्लास्ट में विल स्मीड ने उढ़ाए 19 छक्केफाइनल में 94 रन बनाने के बाद विल स्मीड T20 ब्लास्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे. उन्होंने टूर्नामेंट में खेली 17 पारियों में 144.85 की स्ट्राइक रेट से 620 रन ठोके, जिसमें 19 छक्के और 73 चौके शामिल रहे.
23 साल के ये वही विल स्मीड हैं, जिन्होंने ये कहते हुए फर्स्ट क्लास क्रिकेट यानी लंबे फॉर्मेट से संन्यास लिया था कि वो अपना फोकस व्हाइट बॉल क्रिकेट पर रखना चाहते हैं. T20 ब्लास्ट में परफॉर्मेन्स देखने के बाद लगता है कि उनका फैसला सही ही था.