एशिया कप में हाथ नहीं मिलाने पर बौखलाया पाकिस्तान, टीम इंडिया के खिलाफ उठाया ये कदम
TV9 Bharatvarsh September 15, 2025 04:42 PM

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने सिर्फ पाकिस्तान को हराया नहीं है, बल्कि उसे सरेआम जलील भी किया है. टीम इंडिया ने ऐसा पाक खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाने से इनकार कर किया है. टॉस के दौरान तो भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जो किया, वो किया ही. उसके बाद जब मैच जीत गए तो भी भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम को भाव तक नहीं दिया. भारतीय टीम के किसी भी मेंबर ने उनसे हाथ नहीं मिलाया. ऐसा तब हुआ जब पाकिस्तानी खिलाड़ी खुद उनसे हाथ मिलाने को बेसब्र थे. भारतीय खिलाड़ियों के हाथ नहीं मिलाने की घटना पर अब बवाल मचा है. खबर ये भी है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इसे लेकर टीम इंडिया के खिलाफ एक कदम भी उठाया है.

PCB के इशारे पर पाकिस्तानी टीम के मैनेजर ने की शिकायत

हाथ नहीं मिलाने से बौखलाए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मैनेजर ने PCB के इशारे पर भारतीय टीम की शिकायत की है. इससे पहले सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान पर मिली अपनी जीत को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को समर्पित किया है. ऐसी खबर है कि भारतीय टीम को अपने टॉप ऑफिशियल्स की ओर से ये सख्त हिदायत थी उन्हें पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाना है. टीम के सभी खिलाड़ियों ने उसी का पालन किया है. मिली जानकारी के मुताबिक भारत-पाकिस्तान मैच से पहले इसे लेकर आधे घंटे की एक मीटिंग भी हुई थी.

हाथ नहीं मिलाने पर पाकिस्तान में मचा बवाल

भारतीय खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाने पर पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर भी बुरी तरह से खफा है. वो भारत के रवैए से खुश नहीं है. बासित अली ने कहा है कि ये तो एशिया कप ही है, आईसीसी टूर्नामेंट में भी ऐसा ही होता दिख सकता है. बासित अली के साथ पाकिस्तान के टीवी शो में बैठकर कामरान अकमल ने भी भारत के रवैए पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि ये क्रिकेट की बेहतरी के लिए ठीक नहीं है.

Pakistanis are crying that Indian Players didn’t shake hand after Toss or End of Match. pic.twitter.com/g8ml0mInbk

— Ankur Singh (@iAnkurSingh)

राशिद लतीफ ने पूछा- ICC कहां है?

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने तो भारतीय टीम की हरकत पर कहा कि ऐसा कर उन्होंने अपना असली रंग दिखा दिया है. राशिद लतीफ ने इस पूरे मामले पर ICC को भी घेरा है और ये सवाल किया कि वो कहां है?

हाथ नहीं मिलाने की घटना पर पाकिस्तान की बौखलाहट से एक बात तो साफ है कि उसे करारा जवाब मिला है. भले ही उससे झल्लाकर पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा पोस्ट मैच प्रजेन्टेशन में नहीं पहुंचे. भले ही पाक टीम के कोच को भी इस पर बुरा लगा हो. लेकिन, टीम इंडिया ने जो किया उससे ये जता दिया कि पहलगाम में जो हुआ है, उसे हम भूले नहीं है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.