Jokes: रामलाल : डॉक्टर साहब ! मैं चश्मा लगाकर पढ़ सकूंगा ना ? डॉक्टर - हाँ.. हाँ.. बिलकुल.. पढ़ें आगे
Rochak Khabare September 16, 2025 12:42 AM

Joke 1:

एक बार पति और पत्नी की डिजिटल लड़ाई हो गई, कुछ इस तरह से:

बीवी- ना जाने कौन-सी घड़ी में मैंने तुम्हारी Friend request accept की थी।

पति- पत्थर पड़ गये थे मेरी अक्ल पे जो तुम्हारी DP को Nice Pic कहा था।

बीवी- मेरी अक्ल पे भी परदा पड़ा था जो तुम्हारी Pic पे Handsome Look का comment किया था।

पति- अच्छा होता तुम्हें उसी वक्त unfriend कर देता...

बीवी- मैंने भी उसी वक्त तुम्हें Block किया होता तो आज ये दिन ना देखना पड़ता।

Joke 2:

बीवी ने पति का मोबाइल हाथ में लिया और चेक करने लगी।

एक मैसेज पढ़ा और पति की तरफ घूरते हुए पूछा-

ये छगन हलवाई तुमसे क्यों पूछ रहा है 'खाना खाया या नहीं?'

Joke 3:

टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए?

गोलू- बर्ड फ्लू हो गया था मैम।

टीचर- पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं।

गोलू- इंसान समझा ही कहां आपने...रोज तो मुर्गा बना देती हो..!!

Joke 4:

एक बार एक आदमी जंगल से जा रहा था,
अचानक उसने शेर देखा फिर सांस रोककर जमीन पर लेट गया 
ये देख कर शेर उसके पास आया और उसके कान में बोला 
व्रत है बेटा , वरना सारी होशियारी निकाल देता !!

Joke 5:

गप्पू की छत ठीक डाइनिंग टेबल पर टपक रही थी | 
प्लम्बर ने पूछा - आपको कब पता चला की छत टपक रही है ?
गप्पू : जब कल रात को मेरा पैग  3  घंटे तक खत्म नहीं हुआ

Joke 6:

रामलाल : डॉक्टर साहब !

मैं चश्मा लगाकर पढ़ सकूंगा ना ?

डॉक्टर - हाँ.. हाँ.. बिलकुल |

रामलाल - तो फिर ठीक है

नहीं तो अनपढ़ आदमी की जिंदगी भी कोई जिंदगी है

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.