ZIM vs NAM 1st T20I: बुलावायो में चमके ब्रायन बेनेट और सिकंदर रज़ा, जिम्बाब्वे ने नामीबिया को 33 रनों से चटाई धूल
CricketnMore-Hindi September 16, 2025 04:42 AM

ZIM vs NAM 1st T20: जिम्बाब्वे और नामीबिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला सोमवार, 15 सितंबर को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया था जहां मेजबान टीम जिम्बाब्वे ने नामीबिया को 33 रनों से हराकर धूल चटाई। गौरतलब है कि इस मुकाबले में जिम्बाब्वे के 21 साल के सलामी बल्लेबाज़ ब्रायन बेनेट और स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रज़ा स्टार खिलाड़ी रहे।

ब्रायन बेनेट और तडिवनाशे मरुमनि ने ठोका अर्धशतक: बुलावायो में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद जिम्बाब्वे के लिए ओपनिंग जोड़ी ब्रायन बेनेट और तडिवनाशे मरुमनी ने 124 रनों की शतकीय साझेदारी की। ब्रायन बेनेट ने 51 गेंदों पर 8 चौके और 4 छक्के ठोकते हुए 94 रन बनाए। वहीं तडिवनाशे मरुमनि ने 48 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 62 रनों की पारी खेली।

इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद रयान बर्ल और सिकंदर रज़ा ने भी अपनी बैटिंग से कमाल कियाऔर 20 प्लस रन बनाए। रयान बर्ल ने नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करते हुए 9 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 22 रन ठोके, वहीं सिकंदर रजा ने नंबर-4 पर बल्लेबाज़ीकरने आए और उन्होंने 11 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 23 रनबनाए। इन पारियों के दम पर जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर 211 रन जोड़े।

बात करें अगर नामीबिया के गेंदबाज़ों की तो अलेक्जेंडर बसिंग-वोल्स्चेंक ने 4 ओवर में 43 रन देकर 2 सफलता हासिल की, वहीं रुबेन ट्रम्पेलमैन ने 4 ओवर में 46 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। टीम के लिए 5 और गेंदबाज़ों ने बॉलिंग की, लेकिन कोई भी विकेट हासिल नहीं कर सका।

Zimbabwe win the first T20I against Namibia by 33 runs to take a 1-0 lead in the 3-match series. Match Details https://t.co/eQ9MQLdllq#ZIMvNA #ExperienceZimbabwe pic.twitter.com/1o4FgoQrQN

mdash; Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) September 15, 2025

सिकंदर रज़ा ने बॉलिंग से भी किया कमाल: जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रज़ा ने एक बार फिर अपनी गेंदबाज़ी से प्रभावित किया और नामीबिया के खिलाफ अपने कोटे के 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट चटकाए। जान लें कि उनके अलावा ब्लेसिंग मुजरबानी ने 4 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट झटके। वहीं रिचर्ड नगारवा और वेलिंगन मसाकाद्जा ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

जिम्बाब्वे ने 33 रनों से जीता मैच: ये मुकाबला जीतने के लिए नामीबिया के सामने 212 रनों का लक्ष्य था जिसका पीछा करते हुए मेहमान टीम के लिए कोई भी खिलाड़ी अर्धशतक नहीं बना सका। टीम के लिए निकोल लॉफ्टी-ईटन ने सबसे ज्यादा रन बनाए और 24 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली।

Also Read: LIVE Cricket Score

उनके अलावा ज़ेन ग्रीन ने 27 गेंदों पर 33 रन, कप्तान गेराल्ड इरासमस ने 19 गेंदों पर 26 रन, जान फ्राइलिंक ने 13 गेंदों पर 21 रन और रुबेन ट्रम्पेलमैन ने 9 गेंदों पर 20 रनों का योगदान किया। हालांकि इन सब के बावजूद नामीबिया की टीम 20 ओवर में सिर्फ 178 रन ही जोड़ सकी और इस तरह वो ये मुकाबला 33 रनों से अंतर से हार गई। कुल मिलाकर अब जिम्बाब्वे ने ये मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.