विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए एनडीए को वोट करेगी बिहार की जनता : गुलाम अली खटाना
Samachar Nama Hindi September 16, 2025 05:42 AM

मुंबई, 15 सितंबर (आईएएनएस)। पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर भाजपा सांसद गुलाम अली खटाना ने कहा कि बिहार की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत' के संकल्प के साथ मजबूती से खड़ी है।

खटाना ने दावा किया कि राज्य की जनता ने 'विकसित बिहार' के संकल्प को साकार करने का मन बना लिया है और आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए के पक्ष में मतदान करेगी।

आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को निशाने पर लिया। उन्होंने बिहार को 'बीड़ी' से जोड़कर बदनाम करने और पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक भाषा इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने यह सब देखा है और जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

बिहार के दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी के खिलाफ भाषा की मर्यादा टूटी थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। वहीं, हाल ही में बिहार कांग्रेस की ओर से एक आपत्तिजनक एआई वीडियो जारी किया गया। इसके अलावा, केरल कांग्रेस की ओर से बिहार की तुलना बीड़ी से की गई। इन सबका जिक्र कर भाजपा सांसद ने दावा किया है कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और इसके सहयोगी दल के पक्ष में माहौल है। बिहार की जनता एनडीए के पक्ष में वोट करेगी।

वक्फ (संशोधन) अधिनियम के प्रमुख प्रावधानों पर रोक लगाने वाले सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश को भाजपा सांसद ने स्वागत योग्य फैसला बताया। उन्होंने कहा कि यह संसद और लोकतंत्र की जीत है। वक्फ कानून का उद्देश्य पारदर्शिता और जवाबदेही लाना था, ताकि वक्फ संपत्तियों का उपयोग महिलाओं, संस्थानों और जरूरतमंदों के चैरिटेबल कार्यों में हो सके।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को वक्फ (संशोधन) अधिनियम के कुछ प्रावधानों पर रोक लगाई है। कोर्ट के इस अंतरिम फैसले को कई मुस्लिम धर्मगुरुओं ने अपनी जीत बताई है।

--आईएएनएस

डीकेएम/एएस

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.