Aamrapali Dubey Age: क्या है आम्रपाली दुबे की असली उम्र? भोजपुरी एक्ट्रेस बोलीं- Wikipedia ने बड़ा झोल कर दिया
TV9 Bharatvarsh September 16, 2025 12:42 PM

Aamrapali Dubey Age: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. 2014 से अब तक आम्रपाली ने ढेरों फिल्में की हैं और आज वो इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हैं. आम्रपाली को लेकर अब तक ये बात हो रही थी कि वो 38 साल की हो गई हैं और अब तक उन्होंने शादी नहीं की. पिछले कुछ इंटरव्यू में भी आम्रपाली ने शादी के सवाल पर उन्होंने जवाब दिया था कि उम्र तो हो गई है, शादी तो उन्हें कर लेनी चाहिए. सभी को उनकी वही उम्र लगती थी, लेकिन अब आम्रपाली ने अपनी असली उम्र बताई है.

एक इंटरव्यू में आम्रपाली दुबे ने अपनी उम्र के बारे में बताया है. उन्होंने कहा, “मैं पैदा हुई थी 1992 के 11 जनवरी को, लेकिन वीकिपीडिया वालों के मन में क्या आया कि मेरी डेट ऑफ बर्थ को लेकर बड़ा झोल कर दिया. मुझसे 6 साल बड़ी बहन जो हैं आंचल दुबे, उससे भी मुझे एक-दो साल ऊपर-नीचे रखा है. वो मुझे सबसे ज्यादा ताना मारती हैं. बोलती है कि तू दिखती तो नहीं है मुझसे छोटी (क्योंकि वो बहुत दुबली हैं और मैं जरा हेल्दी हूं) और अब वीकिपीडिया ने भी प्रूफ कर दिया कि तू मुझसे छोटी नहीं है.”

View this post on Instagram

A post shared by Aamrapali Usha Shailesh Dubey (@aamrapali1101)

इसपर आम्रपाली से कहा गया कि तो वहां जो 1987 लिखा है वो 1992 है? आम्रपाली ने कहा, “हां बिल्कुल. असल में मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता, लेकिन जिस इंडस्ट्री से मैं आती हूं वहां उम्र के हिसाब से रोल ऑफर होते हैं. बड़ी एज वाले हीरो अपनी उम्र से छोटी-छोटी लड़कियों के साथ रोमांस करते हैं, लेकिन अगर लड़की की सेम उम्र की होती है तो उसे पहले हीरो की हिरोइन का रोल ऑफर होता और बाद में जब उम्र बढ़ जाती तो उनकी बहन या मां का रोल दिया जाता. तो फिल्म इंडस्ट्री में हिरोइन की उम्र मैटर करती है, इसलिए मुझे फर्क पड़ता है.” जो आम्रपाली दुबे ने अपनी डेट ऑफ बर्थ बताई है उस हिसाब से उनकी उम्र 33 साल है.

2005 में ‘सात फेरे’ नाम का टीवी सीरियल जी टीवी पर शुरू हुआ था, जिसमें 2008 के अंत में जनरेशन लीप दिखाया गया था. उसी में आम्रपाली दुबे की एंट्री इस सीरियल में लीड जोड़ी की बेटी के रूप हुई थी. इसके बाद आम्रपाली ने दो-तीन सीरियल और किए और सभी हिट रहे. 2013 में आम्रपाली को पहली भोजपुरी फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ ऑफर हुई और उन्होंने वहां काम शुरू कर दिया. 2014 में फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ रिलीज हुई, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई और फिर आम्रपाली भोजपुरी इंडस्ट्री में छा गईं.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.