Asia Cup 2025: किस्मत मेहरबान तो Pathum Nissanka पहलवान! साल 2007 के बाद से सिर्फ तीसरी बार हुआ ये गज़ब कारनामा
CricketnMore-Hindi September 16, 2025 06:42 PM

SL vs HK, Asia Cup 2025: टी20 एशिया कप 2025 का आठवां मुकाबला बीते सोमवार, 15 सितंबर को श्रीलंका और हांगकांग (SL vs HK) के बीचदुबई के मैदान पर खेला गया था जहां श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज़ पथुम निसांका (Pathum Nissanka) ने 154.55 की स्ट्राइक रेट से 44 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के ठोककर 68 रनों की पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच पथुम निसांका को किस्मत का भी खूब साथ मिला और हांगकांग के खिलाड़ियों ने उनके पूरे चार कैच टपका दिए।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दुबई के मैदान पर हांगकांग के सामने अर्धशतक जड़ने वाले पथुम निसांका सिर्फ 22 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो सकते थे, लेकिन श्रीलंका की इनिंग के 7वें ओवर में किंचित शाह की गेंद पर डीप मिड विकेट की तरफ उनका पहला कैच छूट गया। इतना ही नहीं, इसके बाद 13वें ओवर की दूसरी गेंद, 14वें ओवर की पांचवीं गेंद और फिर 15वें ओवर की छठी गेंद पर भी किस्मत पथुम निसांका पर ऐसी मेहरबान रही कि हांगकांग के खिलाड़ियों ने उनके तीन औरकैच टपका दिए।

इसी के साथ अब पथुम निसांका साल 2007 के बाद से ऐसे सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं जिनके एक टी20I मैच में चार कैच ड्रॉप हुए हों। निसांका से पहले साल 2018 में श्रीलंका की टीम ने कोलंबो के मैदान पर इंग्लिश बल्लेबाज़ जेसन रॉय के चार कैच गिराए थे, वहीं साल 2020 में न्यूजीलैंड ने हेमिल्टन के ग्राउंड पर पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद हफीज के चार कैच छोड़ते हुए उन्हें जीवनदान दिए थे।

ये भी जान लीजिए कि टी20 एशिया कप 2025 में 27 वर्षीय निसांका अपनी बल्लेबाज़ी से धमाल मचा रहे हैं और वो अब तक टूर्नामेंट में श्रीलंका के लिए 2 मैचों में 2 अर्धशतक ठोकते हुए 118 रन बना चुके हैं। गौरतलब है कि मौजूदा टूर्नामेंट में पथुम निसांका फिलहाल टॉप स्कोरर हैं और एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 100 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

ऐसा रहा मैच का हालः दुबई के मैदान पर श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद हांगकांग ने निजाकत खान (52*) और अंशुमन रथ (48) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट कोकर 149 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम के लिए पथुम निसांका ने 44 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली जिसके दम पर टीम ने 18.5 ओवर में 150 रनों का लक्ष्य हासिल किया और 4 विकेट से ये मुकाबला जीता।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.