Happy Vishwakarma Puja 2025 Wishes: आपके काम में न आए कोई बाधा… इन कोट्स और मैसेज से अपनों को भेजें विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं
TV9 Bharatvarsh September 17, 2025 03:42 PM

Happy Vishwakarma Puja 2025 Wishes: विश्वकर्मा दिवस इस साल 17 सितंबर को है, जो कि भगवान विश्वकर्मा के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. इस दिन कारीगर श्रमिक और मजदूर भगवान विश्वकर्मा की पूजी करते हैं. इस पावन अवसर पर भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति दुकान, दफ्तरों और कारखानों में स्थापित की जाती है. इसके साथ ही काम के लिए उपयोग किए जाने वाली मशीनों और औजारों की पूजा की जाती है, जिससे उन्हें भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद प्राप्त हो सके. जिससे उनके काम में दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की हो सके.

विश्वकर्मा दिवस के इस खास दिन पर लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं संदेश भेजते हैं. आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिवार का कोई भी सदस्य जो आर्किटेक्ट, इंजीनियर, कलाकार, सोनार, किसान, फैक्ट्री का मालिक या मजदूर सभी इन इन कोट्स के जरिए शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

  • भगवान विश्वकर्मा आपके जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता लाएं. आपके काम में उन्नति और शांति बनी रहे. जय विश्वकर्मा देव!
  • भगवान विश्वकर्मा की कृपा से आपके सभी काम बन जाएं. आप दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की करें.
  • आपके कार्यस्थल पर हमेशा तरक्की और खुशहाली बनी रहे. आप सभी को विश्वकर्मा पूजी की बधाई!
  • भगवान विश्वकर्मा आपके हर प्रयास को सफल करें, आपको इस पावन दिन की शुभकामनाएं!
  • आइए इसे श्रद्धा से मनाएं, कड़ी मेहनत और हुनर का पर्व है विश्वकर्मा पूजा.
  • इस पावन अवसर पर हमारी यही कामना है कि विश्वकर्मा देव के आशीर्वाद से आपको काम में हमेशा तरक्की मिले.
  • आपके काम में न आए कोई बाधा, जीवन में हर किसी से मिले आदर और भविष्य हो सुनहरा. विश्वकर्मा दिवस की शुभकामनाएं!
  • भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद सदा आपके ऊपर बना रहे. आपको हर काम में तरक्की मिले.
  • औजारों की पूजा, मेहनत का सम्मान, विश्वकर्मा पूजा की आप सभी को बधाई हो!
  • विश्वकर्मा देव का आशीर्वाद आपके ऊपर हमेशा बना रहे. आप अपने हर काम में सफलता और उन्नति पाएं.
  • आपके काम में कभी रुकावट न आए, आपके जीवन में खुशियां बनी रहे. विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
  • सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा को करें प्रणाम, आपका हर दिन मंगलमय हो!
  • आपके हर प्रयास को नई दिशा मिले, आपका हर निर्माण सफल हो. जय विश्वकर्मा देव!
  • यह दिन आपके जीवन में उन्नति और खुशियां लेकर आए. शुभ विश्वकर्मा पूजा!
  • भगवान विश्वकर्मा के आशीर्वाद से आपका हर दिन बने सफल और समृद्ध हो.
  • भगवान विश्वकर्मा से यही दुआ है हमारी की आपके सभी कार्य सफल हों और जीवन में प्रगति के नए रास्ते खुलें.
  • भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद सदा आपके साथ हो, आपके काम में हमेशा बरकत बनी रहे.
  • आपकी मेहनत रंग लाए और आपको हर काम में सफलता मिले. भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद हमेशा आपके ऊपर बना रहे.
  • संकट से लड़ने की शक्ति मिले, आपको जीवन में कामयाबी, सुख और समृद्धि मिले.
  • संसार के हो आप पालन करता, हमारे हो आप दुख हरता, हर पल नाम आपका जपते हम, हर मुश्किल हमारी दूर हो जाए.
  • हाथों में मेहनत, आंखों में सपना, काम को जो पूजा माने, वही इंसान कामयाब होता है.
  • काम में हो सच्ची लगन और भरोसा खुद पर, वो रुख बदल सकता है मेहनत के दम पर.
  • मंजिल खुद चलकर आती है उनके पास, जो करते हैं काम पूरी लगन के साथ.
  • अपने काम को पूजा समझ जो करे, सपनों की दुनिया वही बसे.
  • ना हार से डर, ना थकान से रुक, लगन हो जब तक, तब तक न झुक. आपको भगवान विश्वकर्मा के आशीर्वाद से हर काम में सफलता मिले.
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.