मारुति से लेकर हुंडई तक सब हैरान, टक्कर देने आ रही नई कार, फ्रेंच ब्रांड ने कर ली तैयारी
Himachali Khabar Hindi September 18, 2025 12:42 AM

भारत के तेजी से बढ़ते SUV बाजार में अलग दिखना आसान नहीं है. ने हमेशा थोड़ा अलग करने की कोशिश की है. कंपनी ने हमेशा अनोखे डिजाइन और कम्फर्ट इंटीरियर पर फोकस किया है. अब फ्रेंच कंपनी Aircross SUV नया वैरिएंट लॉन्च करने जा रही है, जिसे Aircross X नाम दिया गया है.

22 सितंबर को लॉन्च होने वाली Aircross X SUV के टॉप वेरिएंट पर बेस्ड होगी और प्रीमियम टच के साथ आएगी. इसमें SUV की वही खासियत होंगी, लेकिन फिर भी इसमें कई बदलाव देखने को मिलेंगे. इसके टीजर में भले ही ऑल-न्यू न लगें, लेकिन इतना जरूर बताते हैं कि अंदर कुछ दिलचस्प बदलाव होने वाले हैं.

छोटे लेकिन अहम बदलाव

Aircross X की पहली झलक टीजर के जरिए सामने आई है. डिजाइन में बड़ा बदलाव नहीं है, लेकिन लुक को और शार्प किया गया है. वही रूफ रेल्स, लगभग वैसे ही अलॉय व्हील्स और मिलते-जुलते लाइट डिजाइन है. लेकिन अंदर की बात अलग है. सबसे बड़ा बदलाव क्रूज कंट्रोल है. स्टीयरिंग पर एक नया बटन दिखा, जो स्टैंडर्ड वेरिएंट में नहीं था. इसके अलावा डैशबोर्ड का डिजाइन नया है. नई अपहोल्स्ट्री, एंबियंट लाइटिंग, प्रीमियम ऑडियो सिस्टम और CARA AI असिस्टेंट जैसी चीजें मिलने की उम्मीद है. वेंटिलेटेड सीट्स मिलने की संभावना है, हालांकि सनरूफ शायद न मिले.

फीचर्स में क्या-क्या होगा

Aircross X में मौजूदा टॉप वेरिएंट के लगभग सभी फीचर्स होने की उम्मीद है. जैसे इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस एप्पल कारप्ले/एंड्रॉयड ऑटो, कनेक्टेड कार टेक, ऑटो AC विद रियर वेंट्स, वायरलेस फोन चार्जर मिल जाएगा. सुरक्षा में भी कोई कमी नहीं होगी. इसमें 6 एयरबैग, ESC, हिल-होल्ड असिस्ट, टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा, ISOFIX एंकर पॉइंट्स जैसे फीचर्स रहेंगे.

कीमत, मुकाबला और बड़ी तस्वीर

नई वेरिएंट की कीमत मौजूदा टॉप-स्पेक ‘Max’ से ऊपर होगी. हालांकि हाल ही में हुए GST 2.0 रिवीजन की वजह से Aircross लाइन-अप अब कुल मिलाकर ज्यादा किफायती हो जाएगी, जिससे X वेरिएंट की प्रीमियम पोजिशन को सही ठहराया जा सकेगा. अभी Aircross की एक्स-शोरूम कीमत ₹7.95 लाख से ₹14.10 लाख के बीच है. ऐसे में Aircross X की कीमत ₹14 लाख से ऊपर रहने की पूरी उम्मीद है. लॉन्च होने पर यह कार मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, विक्टोरिस और किआ सेल्टोस जैसी कारों को टक्कर देगी.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.