पीएम मोदी के जन्मदिन पर यूथ कांग्रेस ने 'बेरोजगार दिवस' मनाया, 'नौकरी चोर, गद्दी छोड़' के नारों से गुंजी दिल्ली
Navjivan Hindi September 18, 2025 01:42 AM

भारतीय युवा कांग्रेस ने बुधवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को ‘राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस’ के रूप में मनाया और बेरोजगारी के मुद्दे पर सांकेतिक विरोध जताते हुए चाय-पकौड़े का स्टॉल लगाया। इस दौरान यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि पीएम मोदी ‘वोट चोर’ के साथ ‘नौकरी चोर’ भी हैं। इसीलिए हमने 'नौकरी चोर, गद्दी छोड़' का नारा दिया है।

भारतीय युवा कांग्रेस की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर सांकेतिक प्रदर्शन करते हुए चाय-पकोड़े की दुकान लगाई और उन्हें काले गुब्बारों से सजाया। संगठन ने कहा, ‘‘इसके पीछे मुख्य मकसद ये दिखाना था कि आज देश के युवा डिग्री होने बावजूद चाय और पकोड़े की दुकान लगाने पर मजबूर हैं।’’

इस मौके पर मौजूद युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा, ‘‘50 वर्षों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज है। राहुल गांधी जी ने साबित कर दिया है और हम आज फ़िर से दोहराते हैं कि मोदी जी ‘वोट चोर’ हैं, ‘नौकरी चोर’ भी हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी ने देश के युवाओं से हर वर्ष दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, उस हिसाब से आज देश में 16 करोड़ युवाओं को रोजगार मिल जाना चाहिए था, पर असलियत यह है 16 करोड़ युवाओं को रोजगार तो नही मिला पर 22 करोड़ लोगो के आवेदन जरूर आए।’’

यूथ कांग्रेस ने कहा कि मोदी जी के जन्मदिन पर कहीं केक कटा, कहीं जश्न मनाया गया। लेकिन देश का नौजवान अब भी रोज़गार की तलाश में भटक रहा है। आज राष्ट्रीय बेरोज़गार दिवस पर दिल्ली की सड़कों पर हज़ारों युवाओं ने यूथ कांग्रेस अध्यक्ष उदय भानु चिब के नेतृत्व में साफ़ कहा... "नौकरी चोर, गद्दी छोड़! जो वोट चोर है वही नौकरी चोर है। चौराहे पर आओ मोदी जी, जनता गद्दी से धकेलने का इंतजार कर रही है। मोदी जी, जुमले बहुत हुए... अब नौकरियां दीजिए! देश के युवा आपको गद्दी से धकेलने के लिए तैयार हैं।

हालांकि, दिल्ली पुलिस ने यूथ कांग्रेस के इस प्रदर्शन को रोकने की। पुलिस ने यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बैरिकेडिंग लगाकर मार्च करने से रोक दिया। यूथ कांग्रेस ने कहा कि विरोध प्रदर्शन करना हमारा संवैधानिक अधिकार है और जनता की आवाज़ को सत्ता तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है। क्या मोदी-शाह इतने डर गए हैं कि पुलिस का सहारा लेना पड़ रहा है? "नौकरी चोर,गद्दी छोड़"।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.