2 News : करण ने की आर्यन की तारीफ, लिखा-पिक्चर अभी बाकी है…, सोनम ने दिखाई पति और बेटे की झलकियां
Lifeberrys Hindi September 18, 2025 06:42 AM

सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के लिए फैंस का इंतजार खत्म होने को है। यह ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर गुरुवार (18 सितंबर) को रिलीज होने जा रही है। इस बीच दिग्गज फिल्ममेकर करण जौहर ने इसको लेकर इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखी है। उन्होंने आर्यन की एक तस्वीर भी शेयर करते हुए उन्हें सीरीज में रोल देने के लिए धन्यवाद कहा। बता दें करण और शाहरुख बहुत अच्छे दोस्त हैं और दोनों ने मिलकर कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। करण ने लिखा, “चमकते रहो बेटा। आज तुम्हारे लिए बहुत बड़ी रात है, जब तुम्हारा परिवार, दोस्त और फिल्म जगत तुम्हारा बाहें फैलाकर स्वागत करेंगे।

तुमने एक ऐसा रास्ता चुना, जिसके बारे में बहुतों ने सोचा भी नहीं था-कैमरे के पीछे रहने का चुनौतीपूर्ण काम, एक कहानीकार होना और फिर उसको पूरा करने के लिए जिम्मेदार एक कप्तान होने का। मैंने तुम्हें 2 साल से अधिक समय से अथक और लगन से काम करते देखा है और तुमने कभी भी मिले मौके को हल्के में नहीं लिया। अपनी कहानी कहने का तुम्हारा एक अलग अंदाज है और मैं ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में तुम्हारे काम की सराहना लोगों से सुनने के लिए बेताब हूं। मुझे तुम पर बहुत गर्व है और मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। मुझे शो में रोल देने के लिए भी शुक्रिया, जिसका मैं मन ही मन तुम्हारे पूछने का इंतजार कर रहा था। सीरीज तो बन गई बेटा, पिक्चर अभी बाकी है।”

बता दें करण के फिल्म इंडस्ट्री के अधिकतर लोगों के साथ काफी अच्छे रिलेशन हैं। करण अधिकतर सेलेब किड्स को प्रोत्साहित करते नजर आते हैं। ऐसे में उन्हें कई बार यूजर्स नेपोटिज्म (भाई भतीजावाद) को बढ़ावा देने का आरोप लगा ट्रॉल भी करते हैं। हाल ही सीरीज का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे काफी अच्छा रिस्पोंस मिला। लोगों को इससे काफी उम्मीदें हैं। इसमें बॉलीवुड की सच्चाई दिखाने की कोशिश की गई है। इस सीरीज में तीनों खान पहली बार एक साथ दिखाई देंगे। ट्रेलर में रणवीर सिंह, सारा अली खान, एसएस राजामौली, बादशाह और दिशा पटानी की झलक भी दिखी थी। इसे आर्यन की मां गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है। इसके गाने पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

View this post on Instagram

A post shared by Sonam A Kapoor (@sonamkapoor)

सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं तस्वीरें और वीडियो

अनिल कपूर की बेटी एक्ट्रेस सोनम कपूर ने आज बुधवार (17 सितंबर) को सोशल मीडिया पर फैंस के लिए कुछ खूबसूरत पल साझा किए। उन्होंने बिजनेसमैन पति आनंद आहूजा और बेटे वायु के साथ कुछ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए। सोनम ने इंस्टाग्राम पर जो पहली तस्वीर शेयर की है उसमें वह वायु के साथ रेगिस्तान की रेत पर बैठी दिख रही हैं। दूसरी फोटो में आनंद बेटे को कंधे पर बिठाकर टहल रहे हैं। तीसरी तस्वीर में आनंद और वायु एक हरे-भरे पार्क में टहल रहे हैं।

एक अन्य तस्वीर में सोनम ने वायु को अपनी गोद में लिया हुआ है, जबकि आनंद उनके पीछे खड़े होकर पोज दे रहे हैं। सोनम ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें आनंद बेटे के साथ मस्ती कर रहे हैं। सोनम ने इस पोस्ट को कैप्शन दिया, “अगस्त का महीना। वायु का महीना। तीन शहरों में, जिन्हें वह अपना घर कहता है।” सोनम की इस पोस्ट ने उनके फैंस का दिल जीत लिया है और वे तीनों पर भरपूर प्यार लुटा रहे हैं।

बता दें सोनम अक्सर परिवार के साथ बिताए पलों की झलकियां सोशल मीडिया पर दिखाती हैं। सोनम की अपकमिंग मूवी की बात करें तो वह 'बैटल ऑफ बिट्टोरा' में नजर आएंगी। फिल्म का निर्माण अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क के बैनर तले होगा। फिल्म अनुजा चौहान के साल 2010 के उपन्यास पर आधारित है। सोनम की पिछली फिल्म साल 2023 में आई 'ब्लाइंड' थी।
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.