Prabhas Film: बाप संग छापे 1000 करोड़, अब बेटे पर प्रभास ने खेला सबसे बड़ा दांव! किस फिल्म में एंट्री?
TV9 Bharatvarsh September 18, 2025 03:42 PM

Prabhas Film: प्रभास अगले कुछ सालों के लिए तगड़ी तैयारी करके बैठे हैं. यही वजह है कि फिल्में बेशक अभी रिलीज से दूर हैं, पर काम तेजी से चल रहा है. ‘कल्कि 2898एडी’ के बाद वो ‘कन्नप्पा’ में दिखे थे, जिसमें महज कैमियो था. पर अब एक फिल्म की रिलीज डेट लगभग कंफर्म कर दी है. एक्टर की इस फिल्म का नाम है- द राजा साब. जिसे अगले साल की शुरुआत में रिलीज किया जाएगा. इसी बीच उनकी एक और बड़ी पिक्चर पर धांसू अपडेट आ गया है.

प्रभास के खाते में जो बड़ी फिल्में हैं, उसमें है- ‘द राजा साब’, ‘फौजी’, ‘स्पिरिट’, एक प्रशांत वर्मा के साथ, ‘सलार 2’. इसी बीच उनकी और हनु राघवपुड़ी की ‘फौजी’ को लेकर बड़ी जानकारी मिल रही है. कहा जा रहा है कि एक नई एंट्री करवाई जा रही है. फिल्म के डायरेक्टर ने बड़ी प्लानिंग के साथ किसी को चुना है.

प्रभास की ‘फौजी’ में किसकी एंट्री?

हाल ही में एक न्यूज वेबसाइट पर रिपोर्ट छपी. जिससे पता लगा कि प्रभास की ‘फौजी’ में अभिषेक बच्चन हो सकते हैं. दरअसल हनु राघवपुड़ी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म के लिए उनसे बात की गई है. दरअसल यह एक ग्रैंड वॉर ड्रामा फिल्म होने वाली है. इसी बीच पता लगा कि फिल्म के लिए डायरेक्टर ने अभिषेक बच्चन को अप्रोच किया है. वो फिल्म में अहम किरदार में दिखाई देने वाले हैं. फिलहाल दोनों के बीच बातचीत जारी है. अगर सबकुछ परफेक्ट रहता है, तो अभिषेक बच्चन की तेलुगु सिनेमा में एंट्री देखने को मिलेगी. जो कि एकदम यूनिक पैन इंडिया कॉम्बिनेशन होगा.

क्या होगा अभिषेक का फैसला?

दरअसल फौजी को बड़े लेवल पर तैयार किया जा रहा है. ऐसे में फैन्स को फिल्म से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं. ऐसे में अभिषेक बच्चन को फिल्म में लेना एक अच्छा फैसला हो सकता है. दरअसल वो शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म King का भी हिस्सा हैं. जिसे लेकर तगड़ा बज बना हुआ है. वो फिल्म में विलेन बन रहे हैं. अब देखना होगा कि प्रभास की फिल्म के लिए क्या फैसला लेते हैं.

बाप के साथ प्रभास ने छापे 1000 करोड़

प्रभास की साल 2024 में कल्कि 2898एडी आई थी. जिसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन ने काम किया था. साथ ही अपने अभिनय से सबके होश उड़ा दिए थे. फिल्म ने दुनियाभर से 1000 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था. वहीं पिछले साल की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.