दिनेश कार्तिक ने चुनी अपनी ऑलटाइम T20I वर्ल्ड कप इलेवन, 2007 टी-20 वर्ल्ड कप के सिर्फ 3 खिलाड़ी चुने
CricketnMore-Hindi September 19, 2025 01:42 AM

भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भारत की ऑलटाइम टी-20 वर्ल्ड कप इलेवन चुनी है। भारत के लिए 60 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले कार्तिक ने क्रिकबज शो के दौरान बातचीत में अपनी यह टीम चुनी है।

कार्तिक ने अपनी टीम में 2024 टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के आठ खिलाड़ियों को चुना है। हालांकि उन्होंने उस टूर्नामेंट के विजयी कप्तान को अपनी टीम की कप्तानी नहीं दी है।

अपनी टीम में कार्तिक ने रोहित और विराट कोहली को बतौर ओपनर चुना है। इसके बाद नंबर 3 पर सूर्यकुमार यादव को रखा है औऱ उनके बाद मिडल ऑर्डर में युवराज सिंह और एमएस धोनी को चुना है। कार्तिक ने धोनी को ही अपनी टीम का कप्तान बनाया है। ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या औऱ रविंद्र जडेजा को जगह दी है।

गेंदबाजी में उन्होंने हरभजन सिंह और कुलदीप यादव को स्पेशलिस्ट स्पिनर और जसप्रीत बुमराह,हरभजन सिंह को स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज के तौर पर चुना है।

दिनेश कार्तिक की भारत टी20 वर्ल्ड कप XI

रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, हरभजन सिंह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.