जब से भाजपा सरकार में आई है तब से आदिवासियों के योगदान को हर जगह कमतर दिखाने का प्रयास करती रही है: Gehlot
samacharjagat-hindi September 19, 2025 02:42 AM

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अब चौथी कक्षा की किताब से मानगढ़ धाम के इतिहास को हटाने को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। अशोक गहलोत ने आज इस संबंध में अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि जब से भाजपा सरकार में आई है तब से आदिवासियों के योगदान को हर जगह कमतर दिखाने का प्रयास करती रही है।

आदिवासी अस्मिता को लेकर भाजपा की तुच्छ मानसिकता का यह परिचायक है कि चौथी कक्षा की किताब से मानगढ़ धाम के इतिहास को हटाने का काम किया है। इससे पहले, शिक्षा की अलख जगाने वाली वीर कालीबाई का पाठ हटा दिया गया था। भाजपा ने ठान लिया है कि वो आदिवासियों का बलिदान, उनकी गाथाएं लोगों की स्मृतियों से हटा कर ही मानेगी। लेकिन आदिवासी समाज का बलिदान इतना कमजोर नहीं है कि उसे किताबों से हटा कर भुलाया जा सके।

भाजपा को आदिवासी समाज से अपने इस कृत्य के लिए माफी मांगनी चाहिए एवं आदिवासी समाज की वीरगाथाओं एवं मानगढ़ धाम के इतिहास को पुनः अविलंब सिलेबस में जोड़ना चाहिए।

PC:newstrack
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.