मुशफिकुर रहीम इस टीम के खिलाफ खेलेंगे अपना 100वां टेस्ट, टीम का कोई क्रिकेटर नहीं बना पाया है ये रिकॉर्ड
CricketnMore-Hindi September 19, 2025 06:42 AM

आयरलैंड की टीम दो टेस्ट मैच और तीन टी-20 इंटनरेशनल मैच की सीरीज के लिए बांग्लादेश दौरे पर जाएगी। सीरीज का पहला मुकाबला 11 नवंबर से सिलहट में होगा और दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 19 नवंबर से मीरपुर में होगा। मीरपुर में बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम संभवत: अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे।

मुश्फिकुर ने 98 टेस्ट मैच खेले हैं और वह अगर आय़रलैंड के खिलाफ इस फॉर्मेट के दोनों मुकाबले खेलते हैं तो वह बांग्लादेश के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन जाएंगे। बता दें कि मुशफिकुर ने 2005 में लॉर्ड्स में डेब्यू किया था और सचिन तेंदुलकर के बाद वह टेस्ट खेलने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने थे।

वह वर्तमान में बांग्लादेश के एकमात्र बल्लेबाज हैं जिनके नाम 6000 से अधिक रन हैं। 2020 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ उनकी नाबाद 219 रन की पारी टीम का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी है। टेस्ट सीरीज के बाद बांग्लादेश औऱ आय़रलैंड के बीच 27 नवंबर से तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा।

आयरलैंड से पहले वेस्ठइंडीज की टीम अक्टूबर के अंत में तीन वनडे औऱ तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज के लिए बांग्लादेश दौरे पर आएगी।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.