Flipkart से शॉपिंग करते हैं तो आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि आखिर क्यों फ्लिपकार्ट आप लोगों से Protect Promise Fee के नाम पर एक्स्ट्रा पैसा चार्ज करता है? अगर आपने भी इस एक्स्ट्रा चार्ज को नोटिस किया है तो आप लोगों के भी ज़ेहन में ये सवाल कभी न कभी जरूर आया होगा कि क्या ये कंपनी का पैसा कमाने का फॉर्मूला है? फ्लिपकार्ट को एक्स्ट्रा पैसा देना हर किसी को चुभता है क्योंकि बहुत से लोगों को ये फालतू का एक्स्ट्रा खर्च लगता है लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि फ्लिपकार्ट को एक्स्ट्रा पैसे देना क्यों ये आपके लिए फायदेमंद है?
Flipkart को पैसे देने के ये हैं 2 फायदेभले ही आपको फ्लिपकार्ट को एक्स्ट्रा पैसे चुकाना चुबता होगा लेकिन इससे आपको दो कमाल के फायदे मिलते हैं, बहुत से लोगों को इन फायदों के बारे में जानकारी तक नहीं है. लोगों को लगता है कि फीस भरने के बाद कुछ मिलता नहीं है लेकिन ऐसा नहीं है. फ्लिपकार्ट आपसे पैसे लेने के बदले आपको दो सुविधाएं देती हैं.
लोगों के साथ धोखाधड़ी के कई मामले सामने आते रहते हैं जैसे कि महंगा फोन मंगवाया तो कभी साबुन निकल गया तो कभी पत्थर. आप एक्स्ट्रा फीस देने के बाद इस बात से टेंशन फ्री हो जाते हैं क्योंकि आप अपने प्रोडक्ट की ओपन बॉक्स डिलीवरी लेकर इस बात को सुनिश्चित कर सकते हैं कि बॉक्स के अंदर वाकई आपका प्रोडक्ट है या फिर नहीं.
कितने पैसे किए जाते हैं चार्ज?अलग-अलग प्रोडक्ट के लिए Flipkart Protect Promise Fee अलग-अलग है, इस एक्स्ट्रा चार्ज के नाम पर आप लोगों से 19 रुपए से लेकर 149 रुपए तक चार्ज किए जा सकते हैं. एक बात जो यहां ध्यान देने वाली है वह यह है कि फ्लिपकार्ट पर कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स भी हैं जिनपर ये फीस नहीं लगती है जैसे कि डेटा केबल आदि.
अगली बार जब भी फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करें तो इस बात पर जरूर गौर करें कि आपसे कितने पैसे चार्ज किए जा रहे हैं? आमतौर पर ये चार्ज इलेक्ट्रॉनिक्स, प्रीमियम होम अप्लायंसेज जैसे साउंडबार, स्मार्ट टीवी, रेफ्रिजरेटर, टैबलेट और एसी जैसे आइटम्स पर देखने को मिलता है.