Viral: टीचर के इशारे पर मासूम ने किया कुछ ऐसा, देख आपको भी आ जाएगी हंसी, वीडियो वायरल
Varsha Saini September 20, 2025 12:45 PM

सोशल मीडिया पर नन्हे मुन्हों से जुड़े भी कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। कई वीडियो ऐसे होते हैं जो हमें हंसने पर मजबूर कर देते हैं जबकि कई वीडियो ऐसे होते हैं जो बच्चों की मासूमियत को दिखाते हैं। अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख कर ही आपका दिन बन जाएगा। वीडियो को देख कर आप भी सोचेंगे कि बचपन कितना मासूम होता है।

वीडियो में दिखाया गया है कि कई छोटे-छोटे बच्चे एक स्कूल की प्रेयर में बैठे हैं। सभी बच्चे आंखें बंद करके चुपचाप बैठे रहते हैं। तभी टीचर की नजर एक बच्चे पर पड़ती है जिसकी आँखे खुली होती है।  बच्चे की भोली-सी शक्ल और उसकी मासूम जिज्ञासा तुरंत ध्यान खींच लेती है। टीचर उस बच्चे को इशारे से आंखें बंद करने के लिए कहती हैं। वे उसे ऊँगली दिखाते हुए आँखें बंद करने का इशारा करती है, लेकिन बच्चा समझ नहीं पाता। उल्टा, वह भी वैसा ही उंगली हिलाने लगता है, जैसा टीचर कर रही होती हैं।

कुछ देर तक यही चलता रहता है। वह वैसा ही करता है जैसे टीचर कर रही होती है। आखिरकार, जब टीचर अपनी उंगली आंखों पर रखकर बंद करने का इशारा करती हैं, तब उसे समझ आता है। वह भी अपनी उँगलियाँ आँखों पर रख कर आंखे बंद कर लेता है।


एक्स पर किया शेयर
उसकी यह मासूम कोशिश हर किसी का दिल जीत लेती है। इस वीडियो को एक्स पर @MemeCreaker नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है। लोग वीडियो पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रिया 
एक यूजर ने लिखा- ''बच्चे अक्सर Morning Prayer में इसी तरह का हरकत करते हैं और सच में इस वीडियो ने मेरा दिन बना दिया है।''  एक अन्य ने लिखा कि बच्चे की हरकत वाकई काफी ज्यादा प्यारी है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.