संता को एक लावारिस बन्दर मिला तो वह उसे पुलिस स्टेशन लेकर गया, इंस्पेक्टर ने कहा इसको “चिड़िया घर” ले जाओ, पढ़ें आगे
Varsha Saini September 20, 2025 01:05 PM

Joke 1:

संता ने अपना एक्स-रे करवाया…
डॉक्टर :- बंता आप के एक्स-रे में आपकी हड्डी टूटी हुई है।

सन्ता :- चलो शुक्र है कि एक्स-रे में ही टूटी है,

अगर असल में टुटी होती तो काफी खर्चा होता।

Joke 2:

संता को एक लावारिस बन्दर मिला तो वह उसे पुलिस स्टेशन लेकर गया !
इंस्पेक्टर ने कहा इसको “चिड़िया घर” ले जाओ

संता दूसरे दिन बन्दर के साथ बस स्टाप पर खड़ा था !

इंस्पेक्टर ने देखा तो पूछा, – “इसे चिड़िया घर लेकर क्यों नहीं गए ?

संता :- कल गया था, खूब घूमे और बड़ा मजा आया !

आज “कुतुब मीनार” जा रहे हैं !

g

Joke 3:

संता :- आज मैंने ‘पानी’ को ‘उल्लू’ बनाया।
बंता :- पानी को उल्लू ? वो कैसे ?

संता :- सुबह मैंने पानी गरम किया और फिर नहाया ही नहीं।

Joke 4:

संता और बंता में एक बार बहस हुई….
संता :– मेरे दादा जी इतने अमीर और भुलक्कड़ थे कि

लाठी बिस्तर पे रख के खुद कोने में सो जाते थे।

बंता :– अबे ये तो कुछ भी नही।

संता :– कैसे ?
बंता :– मेरे दादा जी इतने अमीर और भुलक्कड़ थे की

पान चबा कर बिस्तर पे थूक देते

और खुद खिड़की से नीचे कूद जाते थे।

h

Joke 5:

यात्री ट्रेन से उतरा….
उसने पास में खड़े संता से पूछा :– अरे भाई ये कौन सा स्टेशन है ?

संता हँसा, और जोर जोर हँसकर लोट पोट हो गया…और

बड़ी मुश्किल से अपने आप को सम्भालते हुऐ बोला :– “पगले ये रेलवे स्टेशन है”।
 

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.