CPL 2025: 48 घंटे में टूटा प्रीति जिंटा का सपना, टीम को मिले 2 मौके, फिर भी हो गई बाहर
TV9 Bharatvarsh September 20, 2025 09:42 PM

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 के क्वालिफायर-2 में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने सेंट लूसिया किंग्स को 56 रनों से करारी शिकस्त देकर फाइनल में जगह बना ली. प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में सेंट लूसिया किंग्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. प्रीति जिंटा की मालिकाना हक वाली सेंट लूसिया किंग्स की टीम को कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिले, लेकिन वह दोनों ही मौकों पर फाइनल तक पहुंचने में नाकाम रही.

ट्रिनबागो ने बोर्ड पर लगाया बड़ा टोटल

इस मुकाबले में सेंटलूसिया किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन ट्रिनबागो की आक्रामक बल्लेबाजी ने उन्हें 194 का मजबूत स्कोर खड़ा करने में मदद की. हालांकि, ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी की शुरुआत खराब रही, जब कॉलिन मुनरो सिर्फ 6 रनों पर आउट हो गए. इसके बाद निकोलस पूरन ने 32 गेंदों पर 50 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल रहे. एलेक्स हेल्स ने भी 58 रन की पारी खेली. इसके बाद काइरन पोलार्ड ने 26 गेंदों पर 35 रन ठोके, जिसमें चार छक्कों का कमाल था.

आंद्रे रसेल ने आखिरी ओवरों में 12 गेंदों पर 28 रन बनाए, लेकिन वह रन आउट हो गए. जिसके चलते ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 194 का स्कोर बनाया. सेंट लूसिया किंग्स की ओर से गेंदबाजी में रोस्टन चेस ने तीन ओवरों में 16 रन देकर एक विकेट लिया. वहीं, खरी पियरे और अल्जारी जोसेफ ने भी एक-एक विकेट हासिल किया. हालांकि, डेविड वीज काफी महंगे साबित हुए, उन्होंने दो ओवरों में 42 रन खर्च किए.

138 रन की बना सकी सेंट लूसिया किंग्स

जवाब में सेंट लूसिया किंग्स की ओर से काफी खराब बल्लेबाजी देखने को मिली. टिम सेफर्ट ने 40 गेंदों पर 57 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल रहे. लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका. ओपनर जॉनसन चार्ल्स 24 गेंदों पर सिर्फ 17 रन बना सके. टिम डेविड ने भी सिर्फ 28 रन बनाए. रोस्टन चेज ने 16 रन और आरोन जोन्स ने 12 रन की पारी खेली. जिसके चलते सेंट लूसिया किंग्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 138 रन ही बना सकी. बता दें, इससे पहले क्वालिफायर 1 में भी सेंट लूसिया किंग्स को हार का सामना करना पड़ा था.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.