Skincare Tips: अनहेल्दी खान पान और बिजी लाइफस्टाइल के चलते कुछ महिलाएं अपनी स्किन का ध्यान नहीं रख पाती हैं. ऐसे में कई स्किन प्रॉबल्म का सामना करना पड़ता है. जिसमें सबसे आम है झाइयां होना. ये समस्या आमतौर पर 40 प्लस महिलाओं में ज्यादा देखने को मिलती थी. लेकिन अब कम उम्र की महिलाओं को भी झाइयां हो रही हैं. ये चेहरे पर कालापन छोड़ती हैं और स्किन को जला हुआ दिखाती है. इससे पूरे चेहरे का लुक खराब हो जाता है. कई महिलाएं इससे परेशान है और हल ढू़ंढ रही हैं.
झाइयां होने के कई कारण हो सकते हैं, जिसमें शामिल है बहुत ज्यादा धूप में रहना. हार्मोनल इंबैलेंस और कभी-कभी किसी प्रोडक्ट का साइड इफेक्ट. वैसे तो मार्केट में झाइयां कम करने के लिए कई क्रीम और लोशन आते हैं. लेकिन जरूरी नहीं को वो हर स्किन पर सूट करें. ऐसे में कभी-कभी घरेलू नुस्खें भी इसे कम करने में मदद कर सकते हैं. चलिए आज इस आर्टिकल में जानते हैं ऐसी ही कुछ घरेलू चीजें, जो झाइयों से राहत दिला सकती हैं.
ये भी पढ़ें: Oily Skin Care Myths: ऑयली स्किन केयर से जुड़ी गलतफहमियां, जिनपर ज्यादातर लोग करते हैं भरोसा
आलू का रस है असरदारआलू का रस झाइयों पर लगाने से ये आपको रिजल्ट मिल सकता है. दरअसल, आलू में ब्लीचिंग गुण होते हैं जो त्वचा पर हुई झाइयों को हल्का करने में मदद करते हैं. इसके अलावा आलू एंटीऑक्सीडेंट और पोटेशियम का भी अच्छा सोर्स है. जो स्किन को ब्राइट करने में मदद करता है और रंग निखारता है. इसे इस्तेमाल करना भी आसान है. आपको बस आलू का रस निकाल लेना है और कॉटन पैड की मदद से इसे इफेक्टिड एरिया पर अप्लाई करना है.
पपीता सिर्फ पेट के लिए ही नहीं बल्कि स्किन के लिए भी अच्छा माना जाता है. इसे भी कई महिलाएं झाइयां कम करने के लिए इस्तेमाल करती हैं. पपीते में पपेन एंजाइम होता है जो एक नेचुरल एक्सफोलिएंट की तरह वर्क करता है. जब पपीता को चेहरे पर लगाया जाता है तो ये डेड स्किन को हटाकर झाइयां और दाग -धब्बों को हल्का करता है. आपको पपीता को मैस कर लेना है और इसे सीधा चेहरे पर लगाना है.
मसूर की दाल में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं. ये स्किन के लिए भी फायदेमंद है. अगर आप मसूर की दाल का फेस पैक चेहरे पर लगाती हैं तो ये झाइयों को धीरे-धीरे कम करता है. दरअसल, मसूर दाल में विटामिन और मिनिरल्स पाए जाते हैं तो त्वचा की रंगत को एक समान करने में मदद करते हैं. मसूर दाल का फेस पैक बनाने के लिए आपको मसूर दाल का पेस्ट, दूध, शहद और दही को एक साथ मिलाना है और चेहरे पर अप्लाई करना है.
जायफल में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्किन को निखारने में मदद करते हैं. झाइयां कम करने के लिए आप जायफल का भी यूज कर सकती हैं. इसके लिए आप जायफल को रगड़कर पाउडर बना लेना है और दूध, शहद या फिर दही के साथ मिलाकर चेहरे पर लगा लेना है. झाइयों को कम करने के लिए ये सबसे असरदार तरीका है.
ये भी पढ़ें: Hair Care: चोटी बनाकर या बाल खोलकर, रात को किस तरह सोना है सही? जानें जवाब