IRE vs ENG 3rd T20I: Phil Salt के पास इतिहास रचने का मौका, तोड़ सकते हैं Jonny Bairstow का ये महारिकॉर्ड
CricketnMore-Hindi September 21, 2025 07:42 AM

Phil Salt Record: आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला (IRE vs ENG 3rd T20I) रविवार, 21 सितंबर को द विलेज, डबलिन में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में इंग्लिश टीम के सलामी बल्लेबाज़ फिल साल्ट (Phil Salt) अपने बैट से धमाल मचाकर जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) का एक बड़ा टी20I रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, इस मुकाबले में फिल साल्ट अगर आयरिश गेंदबाज़ों की धुलाई करके अपनी इनिंग के दौरान 4 छक्के जड़ते हैं तो वो अपने टी20I करियर के 77 छक्के पूरे कर लेंगे और इसी के साथ जॉनी बेयरस्टो को पछाड़ते हुए इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टी20I छक्के मारने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। जान लें कि फिलहाल इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में जॉनीबेयरस्टोतीसरे नंबर पर हैं जिन्होंनेअब तक 80 टी20I मैचों में 76 छक्के ठोके हैं।

इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक टी20 छक्के मारने वाले खिलाड़ी

जोस बटलर - 140 मैचों की 129 पारियों में 171 छक्के

इयोन मार्गन - 115 मैचों की 107 पारियों में 120 छक्के

जॉनी बेयरस्टो - 80 मैचों की 72 पारियों में 76 छक्के

फिल साल्ट - 46 मैचों की 43 पारियों में 73 छक्के

एलेक्स हेल्स - 75 मैचों की 75 पारियों में 70 छक्के

बात करें अगर 29 वर्षीय फिल साल्ट की तो ये धाकड़ बल्लेबाज़इंग्लैंड के लिए अब तक 46 टी20 मैचों की 43 इनिंग में 38.45 की औसत और 170.82 की स्ट्राइक रेट से 1,423 रन बना चुकाहै। खास बात ये भी है कि इस दौरान उन्होंने 4 सेंचुरी और 6 हाफ सेंचुरी जड़ने का कारनामा किया।

Also Read: LIVE Cricket Score

टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड का पूरा स्क्वाड: फिल साल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर), जैकब बेथेल (कप्तान), रेहान अहमद, सैम करन, टॉम बैंटन, विल जैक्स, जेमी ओवरटन, लियाम डॉसन, आदिल राशिद, ल्यूक वुड, स्कॉट करी, जॉर्डन कॉक्स, टॉम हार्टले, सोनी बेकर।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.