Bollywood Actor Aamir Khan Replacement in Lagaan: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान का जलवा ही अलग है. उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में 4 दशक का समय हो गया है. इस दौरान उन्होंने काफी कामियाबी हासिल की है. फिल्म ने कमाई भी की थी और इसे इंटरनेशनल लेवल पर बहुत सम्मान मिला था.
लगान एक सच्ची घटना के आधार पर बनी थी और उस दौर की कहानी इसमें दिखाई गई जब भारत अंग्रेजों का गुलाम था और फिरंगियों ने धीरे-धीरे भारत की सरजमीन पर क्रिकेट का बीज बोना शुरू कर दिया था. फिल्म में आमिर खान का लीड रोल था और उनके किरदार का नाम भुवन था.
हाल ही में एक इंटरव्यू में आमिर खान से पूछा गया कि अगर आज के दौर में लगान फिल्म बनती है तो इस फिल्म में लीड रोल कौन प्ले करेगा. आमिर ने भी झट से इसका जवाब दिया और इसके पीछे की वजह भी बताई. आमिर खान ने कहा कि विकी कौशल इस रोल के लिए सबसे सटीक होंगे.
आमिर के मुताबिक मौजूदा समय में विकी कौशल ही एक ऐसे एक्टर हैं जिनके अंदर भुवन की क्वालिटीज हैं. उनके अंदर आत्मसम्मान है, क्षमता है, अंदरूनी मजबूती है, स्थिरता है और ईमानदारी है. वे बहुत स्वाभाविक तौर पर इन सभी चीजों से भरे नजर आते हैं. वे एक महान एक्टर हैं.
लगान: वन्स अपऑन आ टाइम इन इंडिया की बात करें तो ये म्यूजिकल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म साल 2001 में आई थी. इसका निर्देशन आशुतोष गोवारिकर ने किया था. फिल्म में आमिर के अपोजिट ग्रेसी सिंह नजर आई थीं. इसके अलावा फिल्म में सुहासिनी मुले, कुलभूषण खरबंदा, राजेंद्र गुप्ता, राज जुत्सी और दयाशंकर पांडे नजर आए थे.
इस फिल्म ने अपने समय में कई सारे अवॉर्ड्स जीते थे और बॉक्स ऑफिस पर भी इसकी परफॉर्मेंस ठीक-ठाक रही थी. लेकिन बाद में ये फिल्म ज्यादा पसंद की गई और अब तक की सबसे बड़ी कल्ट फिल्मों में गिनी जाती है. साल 2026 में इस फिल्म के 25 साल भी पूरे होने जा रहे हैं.