'सॉरी माधुरी…' जब ऋषि कपूर को हुआ सबसे बड़ा अफसोस, कहा- 3 बार कोशिश की लेकिन…
TV9 Bharatvarsh September 22, 2025 12:42 AM

Rishi Kapoor Apologized To Madhuri Dixit: बॉलीवुड के दिग्गज और दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया. ऋषि कपूर ने 45 साल से ज्यादा के करियर में कई एक्ट्रेसेस के साथ स्क्रीन शेयर किया. वहीं 20 से ज्यादा एक्ट्रेसेस तो ऐसी रहीं, जिन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू ऋषि के साथ ही किया था. 70 के दशक से लेकर 90 के दशक तक बड़े पर्दे पर बतौर लीड एक्टर छाए रहे ऋषि कपूर ने ‘धक धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित के साथ भी काम किया था. हालांकि माधुरी को लेकर एक बार ऋषि ने सोशल मीडिया पर बड़ा अफसोस जताया था.

ऋषि कपूर और माधुरी दीक्षित दोनों ही हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों में गिने जाते हैं. ऋषि ने अपना डेब्यू 70 के दशक में किया था तो वहीं माधुरी का डेब्यू 80 के दशक में हुआ था. 80 और 90 के दशक में माधुरी भी बॉलीवुड में बतौर लीड एक्ट्रेस छाई रहीं. इस दौरान उन्होंने कई एक्टर्स संग काम किया. वहीं उनकी जोड़ी ऋषि के साथ भी बनी थी. दोनों ने तीन फिल्मों में काम किया था. लेकिन, हैरानी की बता ये है कि दोनों की एक भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू नहीं बिखेर सकी.

ऋषि ने क्यों मांगी थी माधुरी से माफी?

ऋषि कपूर और माधुरी दीक्षित की कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हुई थी तो ऋषि इससे काफी नाराज हुए थे और इसे लेकर ही उन्होंने माधुरी से माफी मांगी थी, वो भी सोशल मीडिया पर. उन्होंने साल 2015 में एक्स पर माधुरी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी. इसके साथ दिवंगत अभिनेता ने लिखा था, ”कन्फेशन. इकलौती को-स्टार, जिनके साथ तीन बार कोशिश की लेकिन मैंने एक भी सफल फिल्म नहीं दी और ये बेहतरीन को- स्टार हैं. सॉरी माधुरी.”

इन फिल्मों में साथ दिखे थे ऋषि-माधुरी

ऋषि कपूर और माधुरी दीक्षित ने जिन तीन फिल्मों में साथ काम किया था वो है, साहिबा (1993), याराना (1995) और प्रेम ग्रंथ (1996). हालांकि तीनों ही पिक्चर में से एक भी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब नहीं हो पाई थी. बड़े पर्दे पर आखिरी बार दोनों प्रेम ग्रंथ में नजर आए थे. इसका डायरेक्शन ऋषि के भाई राजीव कपूर ने किया था.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.