Lazawal Ishq: पाकिस्तान का पहला डेटिंग रिएलिटी शो, शुरू होने से पहली ही उठी बैन की मांग, लोगों ने बताया गैर-इस्लामिक
TV9 Bharatvarsh September 22, 2025 08:42 AM

Ayesha Omar Show Lazawal Ishq: पाकिस्तान की पॉपुलर एक्ट्रेस आयशा उमर और उनका एक अपकमिंग रिएलिटी शो विवादों में घिर गया है. शो का नाम है ‘लाजवाल इश्क’. 29 सितंबर से ये शो यूट्यूब पर शुरू होने जा रहा है. आयशा इसे होस्ट करेंगी. हालांकि, जो इस शो का थीम है उसी को लेकर हंगामा मचा हुआ है. सोशल मीडिया पर लोग इस शो के बैन की मांग कर रहे हैं. साथ ही इसे गैर-इस्लामिक बता रहे हैं. चलिए पूरा मामला समझते हैं.

कुछ समय पहले ही इस शो का प्रोमो सामने आया. प्रोमो वीडियो में आयशा कंटेस्टेंट का स्वागत करते नजर आईं. इस शो का थीम कुछ इस तरह है कि इसमें चार महिला और चार पुरुष हिस्सा लेंगे और उनका मकसद होगा शो में सच्चा प्यार पाना. सभी एक साथ एक विला में कैमरे की निगरानी में रहेंगे. 24 घंटे उन सभी पर कैमरे की नजर रहेगी.

पाकिस्तान में बायकॉट की मांग

आखिर में एक महिला और एक पुरुष एक कपल के तौर पर इस शो के विजेता बनेंगे. कुल मिलाकर ये शो रिलेशनशिप के बारे में हैं. यही वजह है कि पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर लोग इस शो को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं और इस शो को गैर-इस्लामिक बता रहे हैं, क्योंकि इस्लाम में डेट करने या फिर शादी से पहले किसी के साथ रिलेशनशिप की इजाजत नहीं है.

सोशल मीडिया यूजर्स रिएक्शन

आयशा उमर का इस शो पर रिएक्शन भी सामने आया है. एक मैगजीन के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि ये शो पाकिस्तानी और उर्दू बोलने वाले दर्शकों के लिए एक नया और अनोखा कदम है. उन्होंने ये भी कहा कि ये शो प्यार, दोस्ती और कॉम्पिटिशन का मेल है, जो दर्शकों को एक इमोशनल और ड्रामे से भरा हुआ एक्सपीरियंस देगा.

क्या ‘लव आईलैंड’ की कॉपी है ‘लाजवाल इश्क’?

ऐसा कहा जा रहा है कि ‘लाजवाल इश्क’ ब्रिटिश रिएलिटी शो लव आइलैंड की कॉपी है. हालांकि, आयशा ने कहा कि उनका शो ‘लव आइलैंड’ की कॉपी नहीं है. इसे पाकिस्तानी कल्चर के हिसाब से बनाया गया है और इसका मकसद असली रिश्तों की ओर बढ़ना है. इस शो के टोटल 100 एपिसोड लाने की तैयारी है. हालांकि, शो आने से पहले ही विवाद हो गया है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.