मौसम विभाग की मानें तो अगले 3 दिन मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा। इस अवधि में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। इस वजह से भीषण गर्मी और उमस का प्रकोप और बढ़ सकता है। बारिश थमने से तापमान में भी बढ़ोतरी चालू हो गई है।
22 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम पूरी तरह शुष्क बना रहेगा। इस दौरान हल्की बूंदाबांदी तक के आसार नहीं हैं। 23 और 24 सितंबर को भी प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि, मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 25 सितंबर को पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं 26 और 27 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई गई है।
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 14 सितंबर से पश्चिमी राजस्थान से वापसी शुरू कर चुका है। अब प्रदेश में कोई सक्रिय मौसम तंत्र मौजूद नहीं है और पछुआ व उत्तर-पश्चिमी हवाओं का दबाव है। इस कारण अगले 24 घंटों में यूपी के पश्चिमी हिस्से से मॉनसून वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल की खाड़ी में हो रही हलचल के चलते 25 सितंबर से पूर्वांचल में छिटपुट बारिश की संभावना है।
इसके बाद 26 सितंबर को यह सिस्टम मध्य यूपी और बुंदेलखंड तक पहुंच सकता है। फिलहाल यूपी में अगले तीन दिन तक उमस और गर्मी से राहत नहीं मिलेगी, लेकिन 25 सितंबर से पूर्वी हिस्से और 26 सितंबर से मध्य व बुंदेलखंड में फिर से बारिश लौट सकती है। वहीं तापमान की बात करें तो प्रदेश के अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो गई है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान 32℃ से 36℃ या उससे भी ज्यादा है। लखनऊ में 35.1℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।